सत्यव्रत

सत्यव्रत

अकेला रहने का आदी हूं न फेक हूं न फसादी हूं पथिक हूं मैं सत्य पथ का स्वयं में ही व्यस्त हूं।।

  • Latest
  • Popular
  • Video

White सौ बार कहा है दिल से भूल जा उन्हें दिल ने हर बार कहा है, तूने कब कहा है दिल से ©सत्यव्रत

#love_shayari  White सौ बार कहा है दिल से भूल जा उन्हें
दिल ने हर बार कहा है, तूने कब कहा है दिल से

©सत्यव्रत

#love_shayari

11 Love

असहमति यानि एक चीज तय है वो है द्वंद जब असहमति होती है तब द्वंद होता है। असहमत होना यानि विचारों का मेल न खाना , हम असहमति को उपेक्षित करके द्वंद से बच सकते हैं। यानि किसी व्यक्ति की गलतियों की उपेक्षा करें ,उतना ध्यान मत दें और अगर हम गलत हैं थोड़ा गलती को स्वीकार कर लें । कोई जो हमारी गलतियों को बता रहा है तो उसका भी सुन लें। ऐसा करने से परस्पर द्वंद से बच सकते हैं। ©सत्यव्रत

#lifequotes #2025status #nojohindi #Quotes  असहमति यानि एक चीज तय है वो है द्वंद 
जब असहमति होती है तब द्वंद होता है।
असहमत होना यानि विचारों का मेल न खाना ,
हम असहमति को उपेक्षित करके द्वंद से बच सकते हैं।
यानि किसी व्यक्ति की गलतियों की उपेक्षा करें ,उतना ध्यान मत दें 
और अगर हम गलत हैं थोड़ा गलती को स्वीकार कर लें ।
कोई जो हमारी गलतियों
को बता रहा है तो उसका भी सुन लें।

ऐसा करने से परस्पर द्वंद से बच सकते हैं।

©सत्यव्रत

जिसकी गोद में माता गंगा हैं और चांद पर लहराता तिरंगा है। 'सत्यमेव जयते' जहां का नारा है वह प्यारा देश हमारा है। गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं 🇮🇳 ©सत्यव्रत

#IndianRepublic #satyavrat #wishes  जिसकी गोद में माता गंगा हैं
और चांद पर लहराता तिरंगा है।
'सत्यमेव जयते' जहां का नारा है
वह प्यारा देश हमारा है।

गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं
🇮🇳

©सत्यव्रत

"I realized my inner fire roared, but it burned brighter for others while I always stood in its shadow." मैने महसूस किया है कि मेरे अंदर 'आग' हमेशा धधक रही थी लेकिन इसकी लौ दूसरों को रौशन करने में व्यस्त थी, जबकि मैं इसकी छाया में हमेशा खड़ा रहा। ©सत्यव्रत

#innerfeelings #satyavrat #Fire  "I realized my inner fire roared,
 but it burned brighter for others 
while I always stood in its shadow."


मैने महसूस किया है कि मेरे अंदर 'आग' हमेशा धधक रही थी 
लेकिन इसकी लौ दूसरों को रौशन करने में व्यस्त थी, 
जबकि मैं इसकी छाया में हमेशा खड़ा रहा।

©सत्यव्रत

Person's Hands Sun Love शरीर में कुछ कमी हो गई है यूं, अच्छा महसूस नहीं कर पा रहा हूं क्यूं , मुझको चाहिए केवल विटामिन 'U' ❤️ ©सत्यव्रत

#2025status #satyavrat #sunlove #Her  Person's Hands Sun Love 
शरीर में कुछ कमी हो गई है यूं,
अच्छा महसूस नहीं कर पा रहा हूं क्यूं ,
मुझको चाहिए केवल विटामिन 'U'
❤️

©सत्यव्रत

White People do the postmortem of others' character and glorify their own values. लोग दूसरों के चरित्र का पोस्टमार्टम और अपने संस्कारों का महिमामंडन करते हैं। ©सत्यव्रत

#sad_quotes #Quotes  White 

People do the postmortem of others' character 
and glorify their own values.


लोग दूसरों के चरित्र का पोस्टमार्टम 
और अपने संस्कारों का महिमामंडन करते हैं।

©सत्यव्रत

#sad_quotes Extraterrestrial life

11 Love

Trending Topic