tameshwari sinha

tameshwari sinha

# nature lover # DOB 16-01-2001 # poetry writing

  • Latest
  • Popular
  • Video

चूमें कदम तुम्हारी खुशियाॅं अम्बर से ऊॅंचा सरताज हो दमके शौर्य आभा मुख ऐसे ज्यों उदित हुआ दिनमान हो बढ़ते जाओ सदा विजय को एक दिन सबको तुम पर नाज़ हो ©tameshwari sinha

#Awaazfest #Sunrise  चूमें कदम तुम्हारी खुशियाॅं
अम्बर से ऊॅंचा सरताज हो
दमके शौर्य आभा मुख ऐसे
ज्यों उदित हुआ दिनमान हो 

बढ़ते जाओ सदा विजय को
एक दिन सबको तुम पर नाज़ हो

©tameshwari sinha

❤️😊 #Sunrise

8 Love

बेहतर पता होता है उन्हें सफलता का स्वाद हार कर भी जिन्होंने किया अंत तक प्रयास संघर्षों के किस्सों की अनोखी एक बात अंधेरी रातों से गुज़री , सुबह होती है ख़ास हाथों में खींचीं चंद लकीरों की क्या बिसात?? जब मुठ्ठी में तक़दीर और मंजिल हो पास जब नेक है इरादें और भरी हौसलों में जान दुनिया में होगी एक दिन अपनी अलग पहचान ©tameshwari sinha

#विचार #diary  बेहतर पता होता है उन्हें सफलता का स्वाद
हार कर भी जिन्होंने किया अंत तक प्रयास

संघर्षों के किस्सों की अनोखी एक बात
अंधेरी रातों से गुज़री , सुबह होती है ख़ास

हाथों में खींचीं चंद लकीरों की क्या बिसात??
जब मुठ्ठी में तक़दीर और मंजिल हो पास

जब नेक है इरादें और भरी हौसलों में जान
 दुनिया में होगी एक दिन अपनी अलग पहचान

©tameshwari sinha

failer to success #diary

9 Love

अकेली नहीं हूॅं मैं..... तुम्हारी यादें मुझे तन्हाॅं छोड़तीं कहां है। ©tameshwari sinha

#तन्हाई #कविता #हिंदी #Hope  अकेली नहीं हूॅं मैं.....
तुम्हारी यादें मुझे तन्हाॅं छोड़तीं कहां है।

©tameshwari sinha

तुम्हारी खुशबू बन जाती है मेरे रास्तें की breaker और चलती है जिस वजह से यह धड़कन तुम हो मेरे heart का वो pacemaker ©tameshwari sinha

#शायरी #Pacemaker  तुम्हारी खुशबू बन जाती है मेरे रास्तें की breaker
और चलती है जिस वजह से यह धड़कन
तुम हो मेरे  heart का वो pacemaker

©tameshwari sinha

#Pacemaker of heart

8 Love

ईद चला गया पर दीदार -ए -चांद न हुआ। खफा़ होकर के कहीं, बादलों में खो गया। ख़ता कोई हमसे हुई? या रुख़सत वो खुद हो गया। हुआ नहीं करती थी कभी रातें बिना उनके, जिंदगानी में अंधेरी, अधूरी दास्ताॅं रह गया। फासले कुछ इस तरह कायम हुए दरमियां मैं ठहरी जमीं, वो शून्य आसमां हो गया। ©tameshwari sinha

#love❤️ #लव  ईद चला गया पर दीदार -ए -चांद न हुआ।
खफा़ होकर के कहीं, बादलों में खो गया।
ख़ता कोई हमसे हुई? या रुख़सत वो खुद हो गया।

हुआ नहीं करती थी कभी रातें बिना उनके,
जिंदगानी में अंधेरी, अधूरी दास्ताॅं रह गया।
फासले कुछ इस तरह कायम हुए दरमियां
मैं ठहरी जमीं, वो शून्य आसमां हो गया।

©tameshwari sinha

#love❤️

13 Love

इश्क़ लंबा सफर है कुछ अल्फ़ाज़ बचे रहने दो....!! ©tameshwari sinha

#लव #Smile  इश्क़ लंबा सफर है
कुछ अल्फ़ाज़ बचे रहने दो....!!

©tameshwari sinha

#Smile

10 Love

Trending Topic