बेहतर पता होता है उन्हें सफलता का स्वाद
हार कर भी जिन्होंने किया अंत तक प्रयास
संघर्षों के किस्सों की अनोखी एक बात
अंधेरी रातों से गुज़री , सुबह होती है ख़ास
हाथों में खींचीं चंद लकीरों की क्या बिसात??
जब मुठ्ठी में तक़दीर और मंजिल हो पास
जब नेक है इरादें और भरी हौसलों में जान
दुनिया में होगी एक दिन अपनी अलग पहचान
©tameshwari sinha
failer to success
#diary