Rajwinder Kour Sandhu

Rajwinder Kour Sandhu

A simple girl with high thinking

  • Latest
  • Popular
  • Video
#therajwinderkour04 #शायरी #lafzonkiibadat #rksandhu #Hindi  गिर गिर कर उठने की कोशिश कभी गिरने नहीं देती
जमीन पर बैठे हुए व्यक्ति की हिम्मत टूटी हो,
 तो उसे टूटी हिम्मत कभी उड़ने नहीं देती।।

हौसला न हार ऐ दोस्त, 
किस्मत भी जीत जाती है उनकी
जिनके कर्मो की जीत वापिस मुड़ने नहीं देती।।

©Rajwinder Kour Sandhu

गिर गिर कर उठने की कोशिश कभी गिरने नहीं देती जमीन पर बैठे हुए व्यक्ति की हिम्मत टूटी हो, तो उसे टूटी हिम्मत कभी उड़ने नहीं देती।। हौसला न हार ऐ दोस्त, किस्मत भी जीत जाती है उनकी जिनके कर्मो की जीत वापिस मुड़ने नहीं देती।।

1,029 View

#ख्वाबों_की_दुनिया #शायरी #ख्वाब #Zindagi  ख्वाबों में जीना बहुत ही हसीन होता है, 
क्योंकि ख्वाब भी अपने होते हैं और जीना भी अपना।

©Rajwinder Kour Sandhu
 *"कल और आज की दूरी"*
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
 आज और कल की दूरी में एक अफसाना सा लगता हैं, 
एक बीत गया, एक बीत रहा और एक आने वाला लगता हैं,
आज और कल की दूरी का कोई अफसाना सा लगता हैं।

कल जो था वो आज पुराना और आज वाला ताजा सा लगता हैं,
कल तक खत था, आज टुनटुना और न जाने कल संदेश देने का कोई नया ही रहस्य आने को लगता हैं,
कल और आज की दूरी का कोई अफसाना सा लगता हैं।

बैलगाड़ी से मोटर चालक और मोटर चालक से न जाने महंगाई में रास्ता दूरी बनाए लगता हैं,
चलते–चलते साईकिल की चैन से मोटर साईकिल की टंकी खाली बीच रास्ते में कोई दिल हड्डियों को दुखाने सा लगता हैं,
कल और आज की दूरी के बीच कोई अफसाना सा लगता हैं।

घर–घर न्यौता देती ताई शादियों के रिश्ते यूँ उंगलियों पे गिनाया करती और कहती ये लड़की या लड़का बिहानें लायक लगता हैं,
फिर बिचोलो की होड़ यूॅं घर–घर मुँह खोले पड़ी और अब ऑनलाइन रिश्तों का देखने जमावड़ा लगता हैं।
आज और कल की दूरी में "राज" कोई अफसाना सा लगता हैं।

आज और कल की दूरी में कोई अफसाना सा लगता हैं।

*~राजविंदर कौर संधू* ✍🏻
@therajwinderkour04

®

©Rajwinder Kour Sandhu

कल और आज की दूरी। #therajwinderkour04 #poem #कविता #gazal #ग़ज़ल #गीतकार #geetkaar #nojoto #follow

387 View

#rajwinderkoursandhu #therajwinderkour04 #SardarBhagatsingh #विचार #bhagatsingh

जो भी व्यक्ति विकास के लिए खड़ा है उसे हर एक रूढ़िवादी की की आलोचना करनी होगी और उसमें अविश्वास करना होगा, उसे चुनौती भी देनी होगी। शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी #therajwinderkour04 #rajwinderkoursandhu #bhagatsingh #SardarBhagatsingh

519 View

Trending Topic