000

000

  • Latest
  • Popular
  • Video

जो जाओगे कभी तो लौट के आओगे क्या ?? किए थे जो वादे हज़ार, उनमें से एक भी निभाओगे क्या?? हम एक दूसरे के हैं ये बात सारी दुनिया को बताओगे क्या?? जो अगर तोड़ दूं मैं सारे नाते तुझसे, फिर भी मुझे अपना बनाए रख पाओगे क्या?? मेरे हो मेरे ही रहोगे जो कभी इस बात का सबूत मांगू तो साबित कर पाओगे क्या?? जाना सारे सवाल का जवाब दे पाओगे क्या?? ©Suruchi Singh Rajput

#कविता #MusicLove  जो जाओगे कभी तो लौट के आओगे क्या ??

किए थे जो वादे हज़ार, 
उनमें से एक भी निभाओगे क्या??

हम एक दूसरे के हैं ये बात सारी दुनिया को बताओगे क्या??

जो अगर तोड़ दूं मैं सारे नाते तुझसे,
फिर भी मुझे अपना बनाए रख पाओगे क्या??

मेरे हो मेरे ही रहोगे जो कभी इस बात का सबूत मांगू
तो साबित कर पाओगे क्या??

जाना सारे सवाल का जवाब दे पाओगे क्या??

©Suruchi Singh Rajput

#MusicLove

20 Love

कह दे कह दे ओ यारा तू है ही नहीं दूर ही जो जाना था, पास फिर क्यों आए थे एक बारी आ के कह के कर दे करम कह दे कह दे ओ यारा तू है ही नहीं पास तुम जो रहते थे, रात दिन भी लगते थे दूर तुम हो तो दिन भी राते लगते हैं एक बारी आ के कह के कर दे करम कह दे कह दे ओ यारा तू है ही नहीं ढूंढू मैं तुझे कहां मिले ना तेरे निशान लौट भी आओ यारा मर ही ना जाए हम एक बारी आ के कह के कर दे करम कह दे कह दे ओ यारा तू है ही नहीं ©Suruchi Singh Rajput

#विचार  कह दे कह दे ओ यारा तू है ही नहीं

दूर ही जो जाना था, पास फिर क्यों आए थे
एक बारी आ के कह के कर दे करम
कह दे कह दे ओ यारा तू है ही नहीं

पास तुम जो रहते थे, रात दिन भी लगते थे
दूर तुम हो तो दिन भी राते लगते हैं
एक बारी आ के कह के कर दे करम
कह दे कह दे ओ यारा तू है ही नहीं

ढूंढू मैं तुझे कहां मिले ना तेरे निशान
लौट भी आओ यारा मर ही ना जाए हम
एक बारी आ के कह के कर दे करम
कह दे कह दे ओ यारा तू है ही नहीं

©Suruchi Singh Rajput

कह दे कह दे ओ यारा तू है ही नहीं दूर ही जो जाना था, पास फिर क्यों आए थे एक बारी आ के कह के कर दे करम कह दे कह दे ओ यारा तू है ही नहीं पास तुम जो रहते थे, रात दिन भी लगते थे दूर तुम हो तो दिन भी राते लगते हैं एक बारी आ के कह के कर दे करम कह दे कह दे ओ यारा तू है ही नहीं ढूंढू मैं तुझे कहां मिले ना तेरे निशान लौट भी आओ यारा मर ही ना जाए हम एक बारी आ के कह के कर दे करम कह दे कह दे ओ यारा तू है ही नहीं ©Suruchi Singh Rajput

5 Love

तेरे होने के सिर्फ एहसास ने मुझे जिंदा रखा सोचा जब भी कभी कि अब नहीं है तू कहा हर बार दिल ने मेरे, अब भी यही कहीं है तू आंखे रोई बहुत पर चीख ना पाई कोई पढ़ ना ले मेरे चेहरे का दर्द इसलिए हर वक्त मुस्कुराई...🙂 ©Suruchi Singh Rajput

#ज़िन्दगी #Rose  तेरे होने के सिर्फ एहसास ने मुझे जिंदा रखा
सोचा जब भी कभी कि अब नहीं है तू
कहा हर बार दिल ने मेरे, अब भी यही कहीं है तू
आंखे रोई बहुत पर चीख ना पाई
कोई पढ़ ना ले मेरे चेहरे का दर्द
इसलिए
हर वक्त मुस्कुराई...🙂

©Suruchi Singh Rajput

#Rose

3 Love

मुझे तुम पसंद हो मुझे वो राहें पसंद है, जिनपर तुम मेरे साथ चलते हो ! मुझे वो रातें पसंद है जिनमें तुम ख्वाब बन के आते हो ! मुझे वो सुबह पसंद है जिसमें मेरी पहली नज़र तुमपे पड़ती हो ! मुझे वो बातें पसंद है जिसमें तुम्हारा जिक्र होता हो ! मुझे वो लम्हें पसंद है जिसमें मेरे साथ तुम होते हो ! मुझे मैं भी पसंद हूं क्योंकि तुम मुझमें भी कहीं शामिल हो ! हां...हां... हां... मुझे तुम सिर्फ तुम पसंद हो !!! ©Suruchi Singh Rajput

#feellove #लव  मुझे तुम पसंद हो

मुझे वो राहें पसंद है,
जिनपर तुम मेरे साथ चलते हो !

मुझे वो रातें पसंद है
जिनमें तुम ख्वाब बन के आते हो !

मुझे वो सुबह पसंद है
जिसमें मेरी पहली नज़र तुमपे पड़ती हो !

मुझे वो बातें पसंद है
जिसमें तुम्हारा जिक्र होता हो !

मुझे वो लम्हें पसंद है
जिसमें मेरे साथ तुम होते हो !

मुझे मैं भी पसंद हूं
क्योंकि तुम मुझमें भी कहीं शामिल हो !

हां...हां... हां...

मुझे तुम सिर्फ तुम
पसंद हो !!!

©Suruchi Singh Rajput

#feellove

6 Love

Trending Topic