Poetry-Meri Diary Se

Poetry-Meri Diary Se

Writer & Singer

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White दिल में मोहब्बत का चिराग़ जला कर, तूने तो मेरी ज़िन्दगी ही उज़ार दी! अब किसी पे क्या ऐतबार मैं करूँ, हर किसी पे अब शक की निगाह जाता हैँ! Written By-ABi Aman. ©Poetry-Meri Diary Se

#GoodMorning #SAD  White दिल में मोहब्बत का चिराग़ जला कर, 
तूने तो मेरी ज़िन्दगी ही उज़ार दी! 
अब किसी पे क्या ऐतबार मैं करूँ, 
हर किसी पे अब शक की निगाह जाता हैँ!
Written By-ABi Aman.

©Poetry-Meri Diary Se

#GoodMorning

11 Love

White गुरुर... आपने पैसे ही कमाया और क्या? आपने हम्द की तक़ब्बूर बसा ली और क्या? आप जब बीमार हों तो कौन साथ हैँ? आपके सिफा के लिए किसने दुआँ की? हर कोई दिल में ये बसा रक्खा हैँ, सामने वाला चल के पास आए! कोई तो शुरुआत करो फ़िर से इस, फ़िज़ा में मोहब्बत के फूल खिलाने की! साथ क़ब्र में सिर्फ ईमान और कफन जाएगी, जो तुम्हारा था कल किसी और का होगा! जिनके लिए तुम बगावत कर रहें हों, कुछ दिन रोयेंगे तुम्हारे लिए फ़िर भूल जायेंगे! जिनको आज दुश्मन बनाये फिरते हों, कल वही कांधा दे कर आखरी मंज़िल तक ले जायेंगे! जब तक ज़िंदा हों मिला करो एक दूसरे से, एक दूसरे को माफ़ करना सिखों! ज़िन्दगी और मौत दोनों हक़ीक़त हैँ, कल सिवाए पछताने के अलावा और कुछ ना हासिल होगा! Written By-ABi Aman. ©Poetry-Meri Diary Se

#Sad_Status #SAD  White गुरुर...
आपने पैसे ही कमाया और क्या?
आपने हम्द की तक़ब्बूर बसा ली और क्या?
आप जब बीमार हों तो कौन साथ हैँ?
आपके सिफा के लिए किसने दुआँ की?
हर कोई दिल में ये बसा रक्खा हैँ,
सामने वाला चल के पास आए!
कोई तो शुरुआत करो फ़िर से इस,
फ़िज़ा में मोहब्बत के फूल खिलाने की!
साथ क़ब्र में सिर्फ ईमान और कफन जाएगी,
जो तुम्हारा था कल किसी और का होगा!
जिनके लिए तुम बगावत कर रहें हों,
कुछ दिन रोयेंगे तुम्हारे लिए फ़िर भूल जायेंगे!
जिनको आज दुश्मन बनाये फिरते हों,
कल वही कांधा दे कर आखरी मंज़िल तक ले जायेंगे!
जब तक ज़िंदा हों मिला करो एक दूसरे से,
एक दूसरे को माफ़ करना सिखों!
ज़िन्दगी और मौत दोनों हक़ीक़त हैँ,
कल सिवाए पछताने के अलावा और कुछ ना हासिल होगा!
Written By-ABi Aman.

©Poetry-Meri Diary Se

#Sad_Status गुरुर

14 Love

White अब वो नहीं रहा मैं जिसे तुम जानते थे, अब तुम्हारे जज़्बातों का कोई परवाह नहीं मुझें! मुझ से रिश्ते रखनी हैँ तो मेरी क़दर कर, वरना अपना रास्ता तो बदल ही लिया हैँ मैंने! Written By-ABi Aman. ©Poetry-Meri Diary Se

#good_night  White अब वो नहीं रहा मैं जिसे तुम जानते थे,
अब तुम्हारे जज़्बातों का कोई परवाह नहीं मुझें!
मुझ से रिश्ते रखनी हैँ तो मेरी क़दर कर,
वरना अपना रास्ता तो बदल ही लिया हैँ मैंने!
Written By-ABi Aman.

©Poetry-Meri Diary Se

#good_night

9 Love

White तेरे इलज़ामो का मुझें भी खबर हैँ, मगर क्या करू तुझ पे मेरी सोच बेअसर हैँ! रह सकती है तो रह ले मुझ से दूर, तेरे क़रीब रह के भी बहुत दूर रहा तुझ से! Written By-ABi Aman. ©Poetry-Meri Diary Se

#GoodMorning  White तेरे इलज़ामो का मुझें भी खबर हैँ,
मगर क्या करू तुझ पे मेरी सोच बेअसर हैँ!
रह सकती है तो रह ले मुझ से दूर,
तेरे क़रीब रह के भी बहुत दूर रहा तुझ से!
Written By-ABi Aman.

©Poetry-Meri Diary Se

#GoodMorning

11 Love

White अकेला हूं मैं... इस भीड़ में भी अकेला तन्हा हूं मैं, मालूम नहीं मगर क्यों अपनों की महफिल अब अच्छी नहीं लगती! चेहरे तो सभी अपने हैँ और मुस्कुराता हुआ, मगर उन चेहरे के पीछे कोई अनजान छुपा हैँ! जब तक जेबे भड़ी थी तब तक, अपनों का डेरा खूब लगा हुआ था! आज जेब जिस तरह से गायब हुई, मालूम नहीं सब कहां ख़ो गए! Written By-ABi Aman. ©Poetry-Meri Diary Se

#good_night  White अकेला हूं मैं...
इस भीड़ में भी अकेला तन्हा हूं मैं,
मालूम नहीं मगर क्यों अपनों की महफिल अब अच्छी नहीं लगती!
चेहरे तो सभी अपने हैँ और मुस्कुराता हुआ,
मगर उन चेहरे के पीछे कोई अनजान छुपा हैँ!
जब तक जेबे भड़ी थी तब तक,
अपनों का डेरा खूब लगा हुआ था!
आज जेब जिस तरह से गायब हुई,
मालूम नहीं सब कहां ख़ो गए!
Written By-ABi Aman.

©Poetry-Meri Diary Se

#good_night अकेला हूं मैं@#

13 Love

White किस घुमान में जीता हैँ तू, के पास तेरे अपना कुछ भी नहीं, नंगा आया था तू इस दुनियाँ में, कुछ कागज़ के टुकड़े बटोर लिए, कुछ नफ़रत का सामान बना, बनाये ना जाने कितने दुश्मन, अपनों से हमेशा खुद को जुदा रखा, बनाया तो सिर्फ खाक़ के महल, तू किसी को कोई खुशियाँ दे सका, ना किसी का तू मददगार रहा, ना किसी का तू वफ़ादार रहा, जिन अपनों से खुद को दूर रखा, उन्होंने ही तुम्हें आखरी गुश्ल दिया, उन अपनों ने तुम्हें तैयार किया, उन्ही अपने ने तुम्हें तुम्हारे आखरी, मंज़िल तक पहुँचाया, वो सब छोड़ गए यही तुम, जिसे पाने के लिए सब कुछ छोड़ दिए! Written By-ABi Aman. ©Poetry-Meri Diary Se

#sad_quotes  White किस घुमान में जीता हैँ तू,
के पास तेरे अपना कुछ भी नहीं,
नंगा आया था तू इस दुनियाँ में,
कुछ कागज़ के टुकड़े बटोर लिए,
कुछ नफ़रत का सामान बना, 
बनाये ना जाने कितने दुश्मन,
अपनों से हमेशा खुद को जुदा रखा,
बनाया तो सिर्फ खाक़ के महल,
तू किसी को कोई खुशियाँ दे सका,
ना किसी का तू मददगार रहा,
ना किसी का तू वफ़ादार रहा,
जिन अपनों से खुद को दूर रखा,
उन्होंने ही तुम्हें आखरी गुश्ल दिया,
उन अपनों ने तुम्हें तैयार किया,
उन्ही अपने ने तुम्हें तुम्हारे आखरी,
मंज़िल तक पहुँचाया,
वो सब छोड़ गए यही तुम,
 जिसे पाने के लिए सब कुछ छोड़ दिए!
Written By-ABi Aman.

©Poetry-Meri Diary Se

#sad_quotes

12 Love

Trending Topic