सुधांशु गौतम

सुधांशु गौतम

Insta :- @bikhri_kitab छोटा सा ख्वाब, छोटा सा घर, थोड़ा सा नाम, थोड़ी सी जिंदगी ब्राम्हण 🦅 Jaipur 🔄 Tonk

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#rosepetal  आओ पास बैठो तुम्हे भी सुनाता हूं कुछ हसीन किस्से 

देखना कैसे तुम्हारी धड़कनों को भी हवा मिलती है

©सुधांशु गौतम

#rosepetal

162 View

#BreakUp #shayri

ऐसा लगा था #shayri #love #BreakUp

144 View

 देख तेरी कंचन काया
मुझ पे चलने लगी प्रेम की माया

जब से देखी मैने तेरी छवि छाया
दुनिया को लगा मुझ पे है किसी का साया

मैने सबको है बताया
कि कैसे तेरी नज़रों ने है मुझे सताया

मैने ऋषि बन जो भी था कमाया
तूने अपनी अदाओं से है सब चुराया

अब करनी है मुझे एक कठिन तपस्या
क्योंकि तेरे मेरे बीच की दूरी है इक कठिन समस्या

काश तुम बन जाओ मेरी भार्या
तो शामिल करूं तुम्हे मेरे दिन में यूं जैसे हो मेरी दिनचर्या

और देने के लिए अपनी ये हसीन प्रतिक्रिया
ए खूबसूरत फरेब तेरा शुक्रिया

©सुधांशु गौतम

232 View

 मैने बेतहाशा उसे चाहा, जो मेरा ना हो सका
सो अब दिन तो गुजर जाते हैं दुनियादारी में, रातों को इस सीने में बड़ी जलन होती है।

झूठी हंसी का नकाब पहने घूम आया हूं जमाने भर में 
दात दी जाती हैं मेरी हंसी की अदा की, किसे खबर उसके पीछे कितनी जलन होती है।

उसको भुलाने के लिए खेला एक के बाद एक दहकते बदन से
पता है ना पीठ पर नाखून लग जाये तो कितनी जलन होती है।

और स्वाभीमान के सिवा दुनिया का कोई खजाना नहीं मेरे पास 
ना जाने क्यों फिर जमाने को इस गरीब से इतनी जलन होती है।

©सुधांशु गौतम

मैने बेतहाशा उसे चाहा, जो मेरा ना हो सका सो अब दिन तो गुजर जाते हैं दुनियादारी में, रातों को इस सीने में बड़ी जलन होती है। झूठी हंसी का नकाब पहने घूम आया हूं जमाने भर में दात दी जाती हैं मेरी हंसी की अदा की, किसे खबर उसके पीछे कितनी जलन होती है। उसको भुलाने के लिए खेला एक के बाद एक दहकते बदन से पता है ना पीठ पर नाखून लग जाये तो कितनी जलन होती है। और स्वाभीमान के सिवा दुनिया का कोई खजाना नहीं मेरे पास ना जाने क्यों फिर जमाने को इस गरीब से इतनी जलन होती है। ©सुधांशु गौतम

210 View

#amirkhan  वो मुझे देख तेरे चेहरे की रौनक का बढ़ना
वो तेरा इशारों में मुझसे बाते करना
 
वो तेरी निगाहों का मेरे दिल को पढ़ना
वो तेरी हर धड़कन का मेरा नाम पुकारना

मुझे पागल करने लगा है और हां मेरी जान
सिर्फ तुम्हे नहीं मुझे भी तुमसे प्यार होने लगा है

©सुधांशु गौतम

#amirkhan

294 View

552 View

Trending Topic