White हम शिक्षक ही नही,
बल्कि
विशेष शिक्षक है
हम सब से अलग शिक्षक है,
हम IAS, DOCTOR, ENGEENIOR, नही बनाते,
हम अपने बच्चो को समाज में नेक इंसान व्यवहार करना,
खाना, पीना, उठाना, बैठना, बोलना ,चलना सिखाते है ,
समाज से उनका अधिकार दिलवाते है ,
और उस समय बहुत ही खुशी होती है ,
जब वह एक कदम
भी स्वयं से चलता है
स्वयं का काम स्वयं करे,
किसी पर निर्भर न रहे ।
और
समावेशी शिक्षा अर्जित करता है।
और
समानता के साथ प्राकृतिक रूप से
अपना जीवन खुशी से यापन करता है ।
Happy teacher's day all of you
विशेष शिक्षक
©Nimisha Mishra HI
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here