*kridha*

*kridha*

♾️🌸

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

Unsplash खयाल रखना तो बहुत दूर की बात,, उसे तो मेरा खयाल तक नहीं रहा ।। ©*kridha*

#विचार #leafbook #khayal #kridha  Unsplash खयाल रखना तो बहुत दूर की बात,,
उसे तो मेरा खयाल तक नहीं रहा  ।।

©*kridha*

White हर बार ऐसा नहीं होता, हर बार किसी का जाना सजा नहीं होता।। ©*kridha*

#विचार #kridha  White हर बार ऐसा नहीं होता,
हर बार किसी का जाना सजा नहीं होता।।

©*kridha*

#kridha

17 Love

White चेहरे पे मुस्कान आई , दिल में सुकून हुआ.. तुम चली गई, तुम्हारे साथ ये भी विलीन हुआ।। 🌸 ©Kridha

#कोट्स #empty  White चेहरे पे मुस्कान आई ,
दिल में सुकून हुआ..

तुम चली गई,
तुम्हारे साथ ये भी विलीन हुआ।।

🌸

©Kridha

#empty

23 Love

White पवित्र प्रेम होता किया है,, ये हमें पशु, पक्षियों के नजदीक होने से ही पता चलता है ,, उनके देखने मात्र से हमारे ह्रदय मे प्रेम का कमल खिलता है उनका प्रेम जो स्वार्थ से एकदम परे होता है उनका पास होना भर भीतर के दुख को समाप्त कर देता है,, ये हमारे जिंदगी में बस कुछ पल के लिए ही आते है,, लेकिन आखिर सांस तक,, हमारी जिंदगी बन के रह जाते है,, #Kiwi.. ©Kridha

#विचार #loveyouforever #AlwaysInHeart #Kridhakikiwi #Kiwi  White पवित्र प्रेम होता किया है,,
ये हमें पशु, पक्षियों के नजदीक होने से ही पता चलता है ,,
उनके देखने मात्र से 
हमारे ह्रदय मे 
प्रेम का कमल खिलता है 

उनका प्रेम जो स्वार्थ से एकदम परे होता है
उनका पास होना भर 
भीतर के दुख को समाप्त कर देता है,,

ये हमारे जिंदगी में बस कुछ पल के लिए ही आते है,,
लेकिन आखिर सांस तक,,
हमारी जिंदगी बन के रह जाते है,,

#Kiwi..

©Kridha

White मेरी सबको एक ही सलाह , स्टेटस पे अपनी खुशियां न लगाए,, इसमें ही है आपका भला।। जीवन जितना निजी रहेगा,, आनंद में उतने रहोगे.. दुनियां को जितना बताओगे , दिखाओगे दुख में ही छटपटाते रहोगे।। ©Kridha

#विचार #jeevankiseekh #Anubhav #K❣️  White मेरी सबको एक ही सलाह ,
स्टेटस पे अपनी खुशियां न लगाए,,
इसमें ही है आपका भला।।

जीवन जितना निजी रहेगा,,
आनंद में उतने रहोगे..
दुनियां को जितना बताओगे , दिखाओगे 
दुख में ही छटपटाते रहोगे।।

©Kridha

White जिसे, संजोग समझा था, वो उम्र भर की वेदना, टीस बनके रह गई।। ©Kridha

#Kridha❣️🙂 #विचार  White जिसे, संजोग समझा था,
वो उम्र भर की वेदना, टीस बनके रह गई।।

©Kridha

lines_ unknown #Kridha❣️🙂

17 Love

Trending Topic