Prem Lata Solanki

Prem Lata Solanki

मैं ना कवयित्री हूँ ना शायर हूँ ना ही गीतकार हूँ मैं महज एक रचनाकार हूँ

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#कविता  लकीर जब मिली लकीर से
कई बातें हुई तकदीर से
चूमा कई दफा उस हाथ को
जो मिलाया था अपने पीर से।
              प्रेमलता सोलंकी "प्रेम "

©Prem Lata Solanki

लकीर जब मिली लकीर से कई बातें हुई तकदीर से चूमा कई दफा उस हाथ को जो मिलाया था अपने पीर से। प्रेमलता सोलंकी "प्रेम " ©Prem Lata Solanki

1,137 View

#कविता  कभी-कभी      "ताला"
तिरिया के कई अरमानो पर कठिनी ताला,
पंख पसार उङ जाने की उनमें धधकती अंतर्ज्वाला,
तिरिया अरमानो की बुनती जपमाला ,
कैद पंछी गाए जैसे अपनी रागमाला ।।
जब भी अरमानो को कदम बढाए रिश्ते देते तानों की माला ,
अरमानो के बिखरते कतरे जैसे टूटी माला,
रिश्तों ने उसे धकेला अंधकाला
फिर भी उजास देती जैसे अंशुमाला।
              
         कवयित्री प्रेमलता सोलंकी "प्रेम"

©Prem Lata Solanki

कभी-कभी "ताला" तिरिया के कई अरमानो पर कठिनी ताला, पंख पसार उङ जाने की उनमें धधकती अंतर्ज्वाला, तिरिया अरमानो की बुनती जपमाला , कैद पंछी गाए जैसे अपनी रागमाला ।। जब भी अरमानो को कदम बढाए रिश्ते देते तानों की माला , अरमानो के बिखरते कतरे जैसे टूटी माला, रिश्तों ने उसे धकेला अंधकाला फिर भी उजास देती जैसे अंशुमाला। कवयित्री प्रेमलता सोलंकी "प्रेम" ©Prem Lata Solanki

431 View

लबो से ही आग उगलता है या दिल मे भी है नकाब बाहर ही रखता है या दिल मे भी है। "प्रेमलता सोलंकी प्रेम " ©Prem Lata Solanki

#शायरी #bestfrnds  लबो से ही आग उगलता है या दिल मे भी है
नकाब बाहर ही रखता है या दिल मे भी है।

                            "प्रेमलता सोलंकी प्रेम "

©Prem Lata Solanki

#bestfrnds

30 Love

बमुश्किल खुद को सम्भालने लगे थे सम्भले ही नही तुम फिर से पुकारने लगे थे प्रेमलता सोलंकी "प्रेम " ©Prem Lata Solanki

#शायरी #waiting  बमुश्किल खुद को सम्भालने लगे थे 
सम्भले ही नही तुम फिर से पुकारने लगे थे

                           प्रेमलता सोलंकी "प्रेम "

©Prem Lata Solanki

#waiting

30 Love

तुम खुद को मेरे साथ शेर समझते हो नाचिज़ की दाद दो जो शेर को पालते है। "प्रेमलता सोलंकी प्रेम" ©Prem Lata Solanki

#शायरी #Ocean  तुम खुद को मेरे साथ शेर समझते हो 
नाचिज़ की दाद दो जो शेर को पालते है।
       
                "प्रेमलता सोलंकी प्रेम"

©Prem Lata Solanki

#Ocean

28 Love

तू नही है तो तेरी यादे क्यू है बिन मौसम की बरसाते क्यू है प्रेमलता सोलंकी "प्रेम" ©Prem Lata Solanki

#शायरी  तू नही है तो तेरी यादे क्यू है
बिन मौसम की बरसाते क्यू है
            प्रेमलता सोलंकी "प्रेम"

©Prem Lata Solanki

तू नही है तो तेरी यादे क्यू है बिन मौसम की बरसाते क्यू है प्रेमलता सोलंकी "प्रेम" ©Prem Lata Solanki

34 Love

Trending Topic