Nehu Dee.kalam

Nehu Dee.kalam

,,,✍️,लिखती हूं 🤷 कुछ दिल से....🤫😈

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#sad_quotes #SAD  White देखो मैंने कभी तुम्हें दर्द दिया होगा,,,, 
तो उसका दुख मुझे आज तक है...और इसलिए खुदको और तकलीफ देना अच्छा लगता है,, 
तो मैंने खुदको इत्ती तकलीफ दे दी , जिस का कोई हिसाब नहीं,, और आज भी सजा खुदको दिये ही जा रहीं हूं , और देती रहूंगी,,,, 
जब तुम्हें फिक्र नही मेरी तो मैं क्यों करूं खुदकी फिक्र???

©Nehu Dee.kalam

#sad_quotes

117 View

था मैं नीद में ,, और मुझे इतना सजाया जा रहा था,, बड़े ही प्यार से मुझे नहलाया जा रहा था। ना था वो कौन सा अजब खेल मेरे घर में, बच्चे की तरह मुझे , कंधे पर उठाया जा रहा था। था पास मेरे, हर अपना उस वक्त, फिर भी, मैं हर किसी के मन से भुलाया जा रहा था। जो कभी देखते भी ना थे प्यार से, उनके दिल से भी ,आज बेशुमार प्यार मुझपर लुटाया जा रहा था। मालूम नही, हर कोई क्यों ? हैरान था मुझे सोते देखकर, जोर - जोर से रोकर मुझे हर कोई जगाए जा रहा था। कांप उठी , रूह मेरी वो मन्जर देखकर, जहां मुझे हमेशा के लिए सुलाया जा रहा था। प्यार करते थे जो मुझसे खूब, उन्हीं हाथो ,आज मैं जलाया जा रहा था। इस दुनिया में कोई किसी का हमदर्द नहीं, लास को शमशान मे रखकर, अपने ही पूछते हैं और कितना वक्त लगेगा।।।।। ©Nehu Dee.kalam

#Quotes #alone  था मैं नीद में ,, और मुझे इतना सजाया जा रहा था,,
बड़े ही प्यार से मुझे नहलाया जा रहा था।
ना था वो कौन सा अजब खेल मेरे घर में,
बच्चे की तरह मुझे , कंधे पर उठाया जा रहा था।
था पास मेरे, हर अपना उस वक्त,
फिर भी, मैं हर किसी के मन से भुलाया जा रहा था।
जो कभी देखते भी ना थे प्यार से,
उनके दिल से भी ,आज बेशुमार प्यार मुझपर लुटाया जा रहा था।
मालूम नही, हर कोई क्यों ? हैरान था मुझे सोते देखकर,
जोर - जोर से रोकर मुझे  हर कोई जगाए जा रहा था।
कांप उठी , रूह मेरी वो मन्जर देखकर, जहां मुझे हमेशा के लिए सुलाया जा रहा था।
प्यार करते थे जो मुझसे खूब, उन्हीं हाथो ,आज मैं जलाया जा रहा था।
इस दुनिया में कोई किसी का हमदर्द नहीं, लास को शमशान मे रखकर, अपने ही पूछते हैं और कितना वक्त लगेगा।।।।।

©Nehu Dee.kalam

#alone kitni badi bat h na ... marana ,, yese apn kisiko chhodna nhi chahte, aur akhiri mein sb chhodkar ,sabko rota chhodkar chale jate hain ... Isliye koi se ldo mt jo santh h uske santh khus reh lo aur use khusi dedo .. pta nhi fir mile na mile zindagi dowara🤨

16 Love

वो बडे करीब आकर दूर हुये हैं मुझसे ,, इसलिए अब किसी से नजदीकियां सहन नही होती,,,,, वहां से दर्द मिला है , जहां सुकून की उम्मीद की ,,, वादे भी आधे रहे, मुलाकातें भी आधी रही,,, कमबख्त इन्तज़ार आज भी जारी रहा,,,, सुना था , हर चीज मिल जाती है , दुआ से,, पूछती हूं रोज खुदा से ... आखिर कहां कमी रह गई ? मेरी चाहत में,,,,,,,,,? सूखे पत्तों- सी बिखरी थी मैं ,, बड़े ही प्यार से समेटा उनने ,,,, और फिर आग लगा दी.... भरोसा किया खूब मैंने ,,, दिल को समझाया खूब मैंने ,की सही क्या है,,,,? दिल ने कहा ,,,,अब बस ,, खिलौना ना बना मुझे,,,,,,,। ©Nehu Dee.kalam

#lalishq  वो बडे करीब आकर दूर हुये हैं मुझसे ,, इसलिए अब किसी से नजदीकियां सहन नही होती,,,,, 
वहां से दर्द मिला है , जहां सुकून की उम्मीद की ,,,
वादे भी आधे रहे, मुलाकातें भी आधी रही,,, कमबख्त इन्तज़ार आज भी जारी रहा,,,,
सुना था , हर चीज मिल जाती है , दुआ से,, पूछती हूं रोज खुदा से ...
 आखिर  कहां कमी रह गई ? मेरी चाहत में,,,,,,,,,?
सूखे पत्तों- सी बिखरी थी मैं ,, बड़े ही प्यार से समेटा उनने ,,,, और फिर आग लगा दी.... 
भरोसा किया खूब मैंने ,,, दिल को समझाया खूब मैंने ,की सही क्या है,,,,?
दिल ने कहा ,,,,अब बस ,, खिलौना ना बना मुझे,,,,,,,।

©Nehu Dee.kalam

#lalishq

16 Love

#मेरा #एक  White किसी ऐंसें व्यक्ति को अलविदा कहना बहुत कष्टकारी होता है ,,, 

जिसे हम हमेंशा अपने साथ देखना चाहते हैं.........

लेकिन उससे भी कष्टदायक है ,, 

किसी को रुकने के लिए कहना....  

जबकि हमें हो पता है की ,वो जाना चाहता है। ।।।

©Nehu Dee.kalam

#वो #एक #मेरा ,, जो मेरा ना होकर भी सिर्फ मेरा है।।।

162 View

#Quotes #Leave  मैंने कल भी तुम्हें चाहा है ,,,,,
मैंने आज भी तुम्हें चाहा है,,
अफ़सोस,, तुमने जितना मुझे खुदसे दूर करना चाहा ,,
मेरी चाहत और तुम्हारे पास जाती चली गई,,, 
समझते क्या हो ? होशियार हो  तुम बहुत,,,, 
पर मेरी चाहत तुम्हारी बातों की मोहताज नहीं,,, 
ना तुम्हारे साथ की मोहताज,,
मेरी तो चाहत है ,, बस तुम्हें चाहना ,,, और चाहते रहना ,, 
जब तक बस चलेगा,, चाहूँगी,, यूं ही,,,,,।।।

©Nehu Dee.kalam

#Leave

153 View

#love_shayari #SAD  White कैसे नाम दूं तुम्हें दोस्त का ?????

एक दोस्त , दूसरे दोस्त को सम्भालता है,,,,, 

पर मैं तो अकेली थी , जब मुझे  दोस्त की जरूरत थी,,,,

गलती तुम्हारी नही,,, गलती तो मेरी ही रही ,,, 

पर गलती इतनी बडी भी ना थी,, 
और गलती थी भी क्या??? , बस तुम्हें चाहना,,😁

पर जब तुमने मुझे दोस्त माना था , मुझे खुदका अपना माना था,, 
तो जब मैं रोती थी , याद करती थी तुम्हें ,, सोचती थी ,कहे कोई ,,,,,,,,,,,,,,,,,
 रखो ख्याल  अपना.. पूछती हूं आज तुमसे ,, 
तब मेरा बो दोस्त कहा था , जिसे मैंने पागलों जैंसा चाहा था?????????
चाहा था नहीं,, चाहा है..।

©Nehu Dee.kalam

#love_shayari

135 View

Trending Topic