कुछ यादें याद रखना, कुछ बातें याद रखना,
माना ज़िन्दगी में हम-तुम साथ नही रहेंगे,,
कुछ वक्त हम-तुम साथ थे , ये हमेशा याद रखना ,,,
हां होती है ... तकलीफ ... तुम्हें किसी और का होते देख ,,,,
पर जब सोचती हूं....खुशी तुम्हारी तो बस शान्ति मिल जाती है,,,,,
मेरा तो कुछ नही है , ना कोई हक है , ना कुछ है...
जब भी तुमसे लडी, मेरी बातो से दर्द हुआ होगा तुम्हें,,,,,
माना गलतियां बहुत करी हैं मैंने,,, पर चाहा खूब मैंने तुम्हें,,
माफ करना कोई सिकायत नही तुमसे मुझे..... अब खुश रहना हमेशा ,,,
जब भी मिलूंगी, हंसते हुए मिलूंगी... मेरी तकलीफ अपनी है ..मेरा दर्द अपना है...
मैं यूं ही तुम्हें खुश देखकर अच्छी रहूंगीं। ।।।।
©Nehu Dee.kalam
#heartbroken