Anjali Prajapati

Anjali Prajapati

  • Latest
  • Popular
  • Video
#baarish  White आया रे सावन झूलो का ,
रिमझिम बरसती बूंदों का
सात रंगों की रोशनी मे ,
खिलते हुए आकाश का
मौसम मे बरसता के ,
सजती हुई हरियाली का
घिरते काले बदलो मे ,
रंग बिरंगे छातो का
आया रे सावन झूलो का,
रिमझिम बरसती बूंदों का ।

©Anjali Prajapati

#baarish ka maza

99 View

White अब ये इंतजार नही होता, तुमसे मिलने को जी चाहता है। बावरा सा दिल ये मेरा, तेरा बाहों में घर चाहता है। ©Anjali Prajapati

#intezar  White अब ये इंतजार नही होता,
तुमसे मिलने को जी चाहता है।
बावरा सा दिल ये मेरा,
तेरा बाहों में घर चाहता है।

©Anjali Prajapati

#intezar

12 Love

#Childhood  खो गया वो बचपन।
जहां माटी मुंह में,
और मां की डांट साथ थी
दिनभर के खेल में
भूख कहा याद थी।
ना घर की फिक्र,न भविष्य की चिंता
हाथ में रहता था बस गिल्ली और डंडा।
खो गया वो बचपन।
जब कंचो कि बोली,
संग दोस्तो की टोली थी
गली गली फिरना
कहा संघर्षों की डोरी थी।
गुज़र गए वो दिन
जब रूठना, मनाना, हंसना और खेलना था ।
खो गया वो बचपन,
हाय ! खो गया वो बचपन।

©Anjali Prajapati

#Childhood

144 View

#Bahnaa  White तू साथ है तो मेरी,
मुश्किल भी आम है।
मेरी हिम्मत का पिटारा,
और खुशी का खजाना।
तू है तो गम दूर,
तो मुस्कुराना साथ है।
बहना ! मुझे झेल पाना ,
बस,तेरे ही वस की बात है।

©Anjali Prajapati

#Bahnaa

126 View

#मेरे  कृष्ण कहूं या माधव उसे,
हर नाम में भक्ति छाई है।
वही जाने किस रूप मे आकर,
मेरी मीत निभाई हैं।

©Anjali Prajapati

#मेरे कान्हा 🪷

126 View

Trending Topic