Aviraaz creations

Aviraaz creations Lives in Unnao, Uttar Pradesh, India

हनुमान भक्त हैं, ठाकुर रक्त हैं, मिज़ाज हमारे थोड़ा शक्त है। 🚩जय श्री राम 🚩💙 🙏💙

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White कब सोचा था ऐसी भी कोई रात होगी सामने बैठ कर , एक दूजे से बिछड़ने की बात होगी आसमान तक पहुंचने दो मेरे टूटे दिल की शिकायत सच्ची हुई मुहब्बत तो बरसात होगी ©Aviraaz creations

#love_shayari #लव  White कब सोचा था ऐसी भी कोई रात होगी
सामने बैठ कर , एक दूजे से बिछड़ने की बात होगी
आसमान तक पहुंचने दो मेरे टूटे दिल की शिकायत
सच्ची हुई मुहब्बत तो बरसात होगी

©Aviraaz creations

Unsplash ये आसमान ये बादल ये जमीन और ये हवाएं आप मिलों कभी हमसे तो सबसे पूछवाए ज़र्रे ज़र्रे से मुहब्बत का इज़हार किए बैठे है अच्छा रहेगा अगर आप मेरे हिस्से में आजाएं ©Aviraaz creations

#विचार #lovelife  Unsplash ये आसमान ये बादल ये जमीन और ये हवाएं
आप मिलों कभी हमसे तो सबसे पूछवाए 
ज़र्रे ज़र्रे से मुहब्बत का इज़हार किए बैठे है
अच्छा रहेगा अगर आप मेरे हिस्से में आजाएं

©Aviraaz creations

विज्ञान कहता है कि दिल एक मिनिट में 72 बार धड़कता है मेरी ख्वाहिश है तुम अपनी आवाज सुनाकर विज्ञान की धज्जियां उड़ा दो। ©Aviraaz creations

#कविता #lovequote  विज्ञान कहता है 
कि दिल एक मिनिट में 72 बार धड़कता है
मेरी ख्वाहिश है 
तुम अपनी आवाज सुनाकर विज्ञान की धज्जियां उड़ा दो।

©Aviraaz creations

White कब कहा कि मेरी मुहब्बत में खुद को बदनाम कर दो कब कहा कि मेरी यादों में सुबह से शाम कर दो हम जानते है तुझे इस जिंदगी में होना नहीं है मेरा ख्वाहिश ये है कि अपनी जिंदगी के कुछ लम्हे मेरे नाम कर दो ©Aviraaz creations

#कोट्स #Couple  White कब कहा कि मेरी मुहब्बत में खुद को बदनाम कर दो
कब कहा कि मेरी यादों में सुबह से शाम कर दो
हम जानते है तुझे इस जिंदगी में होना नहीं है मेरा
ख्वाहिश ये है कि 
अपनी जिंदगी के कुछ लम्हे मेरे नाम कर दो

©Aviraaz creations

Gapshap Show

Gapshap Show

Friday, 31 January | 11:38 am

0 Bookings

Expired

White प्रेम मिलता है जिसे वो किस्मत वाले होंगे अब सच्चे आशिकों को मझधार में छोड़ा जाता है भर देते है,मुहब्बत के लम्हे ज़िस्मोरूह में पहले फिर लाकर मंजिल पर दिल अक्सर तोड़ा जाता है फिर होता है यूं कि आशिक घुट घुट कर जीता है दिल तोड़ने वाले का कुछ थोड़े जाता है सच कहूं तो मुहब्बत से अब डरना पड़ता है चाहे कितना भी रोको प्यार मगर करना पड़ता है महबूब मिल जाए तो बदल जाती है जैसे दुनिया वरना जिंदा जिस्म को रख कर अंदर अंदर मरना पड़ता है मुहब्बत न मिलना मेरे लिए बड़ी बात नहीं है जिंदा रहने के वैसे भी मेरे हालात नहीं है सारे जख्म भर सकते है अगर वो दिल पर हाथ रख दे वैसे तो मेरा, मै भी मेरे साथ नहीं है। ©Aviraaz creations

#शायरी #love_shayari  White प्रेम मिलता है जिसे वो किस्मत वाले होंगे
अब सच्चे आशिकों को मझधार में छोड़ा जाता है
भर देते है,मुहब्बत के लम्हे ज़िस्मोरूह में पहले
फिर लाकर मंजिल पर दिल अक्सर तोड़ा जाता है
फिर होता है यूं कि आशिक घुट घुट कर जीता है
दिल तोड़ने वाले का कुछ थोड़े जाता है

सच कहूं तो मुहब्बत से अब डरना पड़ता है
चाहे कितना भी रोको प्यार मगर करना पड़ता है
महबूब मिल जाए तो बदल जाती है जैसे दुनिया
वरना जिंदा जिस्म को रख कर अंदर अंदर मरना पड़ता है

मुहब्बत न मिलना मेरे लिए बड़ी बात नहीं है
जिंदा रहने के वैसे भी मेरे हालात नहीं है
सारे जख्म भर सकते है अगर वो दिल पर हाथ रख दे
वैसे तो मेरा, मै भी मेरे साथ नहीं है।

©Aviraaz creations
Trending Topic