Ålysha♪ Sirmøur

Ålysha♪ Sirmøur

यूँ खोल के पंख उड़ान भरने न दे, शिकस्त-पर वाली फ़रिश्ता बनने न दे, बेबाक जाँ हूँ कहीं दूर भटकने न दे, मिला दें कामिल नफ़्स से... चाहें क़फ़स से रिहा न दे, नज़्म मिज़ाज़ी सिरमौर के तस्सवुर आख़िरी होने न दे, कि इन बेफिक्र परिंदों जैसी नसीब नहीं मेरी, हूँ मैं ज़मीं पर....यूँ ज़र्द फ़िज़ा में मिलने न दे,,!! ” - ✝Broken.Angel✍....... Ig ;. shattered_emotions241 ______________ #mythoughtmythinking #poetrydedication #alyshayra #deepemotions #lovelifedeath #originalsmine #angel_always_broke

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#एक_कमरा #Unexpressedfeelings #MyThoughtsMyNotes #कविता #alyshayra🦋 #untoldpoetry  जहां ज़िंदगी का बसेरा 
एक कमरा है मेरा
हर ज़िक्र यादें बातें हे
साथ महताब का सहारा
आफ़ताब सपनो में सुनहरा
जहान से भी ये सुकून भरा
हर-सम्त से आशियाना है पूरा 
ये कमरा में बसता दिल मेरा
खिड़कीे से टिके बारिश में कॉफी का मज़ा
मानो मनाज़िर वो दरिया का किनारा
कमरा मैंने हर हालातों में गुज़ारा
अब तक का हमसफ़र है मेरा
एक अज़ीज़ कमरा हैं मेरा ।

~  अलिशायरा🦋

ज़िंदगी ज़ुल्मत में डूबी लगती हैं जब नसीहतों में ज़हन दबी होती हैं हम चल‌ रहें होते अपनी ख़लिश में.. जब तलक इरादों में मक़्सूद की छबि न जगती हैं । ~ अलिशायरा🦋

#ज़िंदगी_अंधेरें_में_लगती #शायरी_की_सिरमौर #ज़िन्दगी #mywords_for_nothing #nottobemotivational #mywords_myway  ज़िंदगी ज़ुल्मत में डूबी लगती हैं
जब नसीहतों में ज़हन दबी होती हैं
हम चल‌ रहें होते अपनी ख़लिश में..
जब तलक इरादों में मक़्सूद की
 छबि न जगती हैं ।

~  अलिशायरा🦋

धड़कनों के दायरें में सपनों का मरना तय हैं, सिमीत तो क़दमें है गर आंखों का सहना तय हैं,, ~ अलिशायरा🦋

#inspirationalquotes #unexpressed_vibes #शायरी #sirmour_poetess #alyshayra🦋  धड़कनों के दायरें में सपनों का मरना तय हैं,
सिमीत तो क़दमें है गर आंखों का सहना तय हैं,,

~ अलिशायरा🦋
Trending Topic