Zazbaaton ki diary

Zazbaaton ki diary Lives in Dungarpur, Rajasthan, India

H€T@L R@O

  • Latest
  • Popular
  • Video

🌸किताबी दूनिया🌸 वो कमरे की किताबें मानो सारा संसार इनमें सिमट गया हो वो टेबल पर रखी किताब मानो हर सवाल का ज़वाब मिल गया हो जब मन चाहे पढ़ लेती हूँ प्यार, नफ़रत, उम्मीद, आस हर एहसास इनमें ढुँढ लेती हूँ जब भी खुद को तन्हा पाती हूं किताबों में ही उलझ जाती हूँ जहां चाहूँ वहां ले जाती हूं इनमें ही अपना एक साथी पाती हूँ अपनी एक अलग ही दूनिया बसा ली है इनके साथ जब भी पढ़ती हूं लगता है मेरी सहेली है मेरे साथ हर सफर में इनका साथ भाता है मुझे चाय पीते हुए इन्हें पढ़ना लुभाता है मुझे जिंदगी की राहों ने जब भी मुझे भटकाया हैं क्या सही क्या ग़लत किताबों ने ही समझाया हैं बीच सफर में साथ छोड़ना लोगों की फ़ितरत में समाया हैं रख हौसला उड़ान भर ये किताबों ने ही सिखाया हैं किताबी दूनिया में खुद को मुस्कुराते तो कभी रोते पाया है असल जिंदगी में मुस्कुराने का दिखावा कर आंसुओं को छुपाया हैं असल जिंदगी और किताबी जिंदगी में फर्क बहुत है कभी टटोल कर देखो किताबों में तर्क बहुत है Zazbaaton ki diary... Rao Hetal...

#kitabon_se_ishq #booklover #raohetal #reading  🌸किताबी दूनिया🌸

वो कमरे की किताबें मानो सारा संसार इनमें सिमट गया हो 
वो टेबल पर रखी किताब मानो हर सवाल का ज़वाब मिल गया हो 
जब मन चाहे पढ़ लेती हूँ 
प्यार, नफ़रत, उम्मीद, आस हर एहसास इनमें ढुँढ लेती हूँ 
जब भी खुद को तन्हा पाती हूं किताबों में ही उलझ जाती हूँ 
जहां चाहूँ वहां ले जाती हूं इनमें ही अपना एक साथी पाती हूँ 
अपनी एक अलग ही दूनिया बसा ली है इनके साथ 
जब भी पढ़ती हूं लगता है मेरी सहेली है मेरे साथ 
हर सफर में इनका साथ भाता है मुझे 
चाय पीते हुए इन्हें पढ़ना लुभाता है मुझे 
जिंदगी की राहों ने जब भी मुझे भटकाया हैं 
क्या सही क्या ग़लत किताबों ने ही समझाया हैं 
बीच सफर में साथ छोड़ना लोगों की फ़ितरत में समाया हैं 
रख हौसला उड़ान भर ये किताबों ने ही सिखाया हैं 
किताबी दूनिया में खुद को मुस्कुराते तो कभी रोते पाया है 
असल जिंदगी में मुस्कुराने का दिखावा कर आंसुओं को छुपाया हैं 
असल जिंदगी और किताबी जिंदगी में फर्क बहुत है 
कभी टटोल कर देखो किताबों में तर्क बहुत है
Zazbaaton ki diary... 
Rao Hetal...

अक्सर उन लड़कियों का "दायित्व" दोहरा हो जाता है... जिनके पिता उन्हें "बेटा" कहकर बुलाते हैं...

#DawnSun  अक्सर उन लड़कियों 
का "दायित्व" दोहरा हो जाता है...
जिनके पिता उन्हें 
"बेटा" कहकर बुलाते हैं...

#DawnSun

11 Love

जिंदगी और मौत की कहासुनी लडते-लडते जिंदगी से जाने कहाँ भटक गयी हूँ मैं भुला कर जिंदगी की डगर मौत को गले लगाने चली हूँ मैं ढुँढ रही हूँ दूर दूर तक न दिख रहा कोई अपना दिखा तो बस चारों तरफ बिखरा हुआ वो सपना खडी़ हूँ वहाँ जहाँ एक और मौत मुस्कुरा रही है वही दूसरी राह पर खडी़ जिंदगी आंसू बहा रही है मायुस सी होकर बोली जिंदगी मुझे क्यों छोड़ जा रही है? बस इतना तो बता क्यों मौत को गले लगा रही है? जरा पीछे मुड़कर तो देख पीछे खड़े तेरे अपने है क्या उनके आंसुओं से भी ज्यादा अनमोल तेरे सपने है? हसकर बोली मौत ये तो बस एक दिखावा है मत आ इनकी बातों में ये जिंदगी को एक बढावा है आएगी एक बार मेरी बाहों में तुझे अपना हर कोई नज़र आएगा बना हुआ है दुश्मन अब तक वो भी तेरी मौत पर आंसू बहाएगा कितना हसीन जीवन मिला है इसे जीना तो सीखु लेकर प्यार का धागा उधेड़ सपने को सीना तो सीखु किस्मत से ज्यादा वक़्त से पहले कहा किसी ने पाया है सोच ले पहले अपने मन में तू यहाँ किसलिए आया है मेरी हर साँस पर तो मेरे माता पिता का हक है और मैं सोचती हूँ कि मुझे जिंदगी पर शक है वापस चली जाउंगी सपनों के पीछे छोड़ दूंगी मौत का दामन कोई कदम उठाने से पहले कुरेद लुंगी अपना मन Zazbaaton ki diary... Rao Hetal...

 जिंदगी और मौत की कहासुनी

लडते-लडते जिंदगी से जाने कहाँ भटक गयी हूँ मैं
 भुला कर जिंदगी की डगर मौत को गले लगाने चली हूँ मैं
 ढुँढ रही हूँ दूर दूर तक न दिख रहा कोई अपना
 दिखा तो बस चारों तरफ बिखरा हुआ वो सपना
 खडी़ हूँ वहाँ जहाँ एक और मौत मुस्कुरा रही है
 वही दूसरी राह पर खडी़ जिंदगी आंसू बहा रही है
 मायुस सी होकर बोली जिंदगी मुझे क्यों छोड़ जा रही है?
 बस इतना तो बता क्यों मौत को गले लगा रही है?
जरा पीछे मुड़कर तो देख पीछे खड़े तेरे अपने है
 क्या उनके आंसुओं से भी ज्यादा अनमोल तेरे सपने है?
 हसकर बोली मौत ये तो बस एक दिखावा है
मत आ इनकी बातों में ये जिंदगी को एक बढावा है
 आएगी एक बार मेरी बाहों में तुझे अपना हर कोई नज़र आएगा
 बना हुआ है दुश्मन अब तक वो भी तेरी मौत पर आंसू बहाएगा
 कितना हसीन जीवन मिला है इसे जीना तो सीखु
 लेकर प्यार का धागा उधेड़ सपने को सीना तो सीखु
 किस्मत से ज्यादा वक़्त से पहले कहा किसी ने पाया है
सोच ले पहले अपने मन में तू यहाँ किसलिए आया है
 मेरी हर साँस पर तो मेरे माता पिता का हक है
 और मैं सोचती हूँ कि मुझे जिंदगी पर शक है
 वापस चली जाउंगी सपनों के पीछे छोड़ दूंगी मौत का दामन
 कोई कदम उठाने से पहले कुरेद लुंगी अपना मन

Zazbaaton ki diary...
 Rao Hetal...

मौत को गले लगाने से पहले एक बार जिंदगी की जरूर सुन लिजीएगा....

9 Love

जब भी जिंदगी और सपनों के बीच खींचातानी चल रही हो... तो हमेशा जिंदगी की डोर थाम लेनी चाहिए... क्योंकि जिंदगी रही तो सपनें फिर सजाये जा सकते हैं... Zazbaaton ki diary... Rao Hetal...

#FathersDay  जब भी जिंदगी और सपनों के बीच 
खींचातानी चल रही हो...
तो हमेशा जिंदगी की डोर थाम लेनी चाहिए... क्योंकि जिंदगी रही तो सपनें फिर सजाये जा सकते हैं... 
Zazbaaton ki diary... 
Rao Hetal...

#FathersDay

11 Love

ए- चांद... तुने भी क्या गज़ब का ज़ुल्म ढाया है दिवाना हमे बनाकर खुद को बादलों में छिपाया है पास तेरे सितारे हजार... याराने मेरे भी बेशुमार... फिर भी हमनें खुद को तन्हा ही पाया हैं तन्हाई में भी नुर बरसाना तुने ही सिखाया है कभी होता है पुरा कभी अधुरा ही आया है अधुरेपन में भी चमकना तुने ही सिखाया है हयात की तपती आग ने जब भी हमे जलाया है तेरी ही शीतल छाया में हमने सुकुन पाया है अपनी चांदनी बांटकर तुने तिमिर को भगाया है फिर भी तुझमें दाग़ है ये दुनियाँ ने सुनाया है कभी कभी हमने खुद को तुझसा ही पाया है मुस्कुराहटें बांटकर खुद को अकेले में रुलाया है "ए- चांद" तुने भी क्या गज़ब का ज़ुल्म ढाया है दिवाना हमे बनाकर खुद को बादलों में छिपाया है Zazbaaton ki diary... Rao Hetal...

#Moon  ए- चांद...
तुने भी क्या गज़ब का ज़ुल्म ढाया है
 दिवाना हमे बनाकर खुद को बादलों में छिपाया है
 पास तेरे सितारे हजार...
याराने मेरे भी बेशुमार...
फिर भी हमनें खुद को तन्हा ही पाया हैं
 तन्हाई में भी नुर बरसाना तुने ही सिखाया है
 कभी होता है पुरा कभी अधुरा ही आया है
 अधुरेपन में भी चमकना तुने ही सिखाया है
 हयात की तपती आग ने जब भी हमे जलाया है
 तेरी ही शीतल छाया में हमने सुकुन पाया है
 अपनी चांदनी बांटकर तुने तिमिर को भगाया है
 फिर भी तुझमें दाग़ है ये दुनियाँ ने सुनाया है
 कभी कभी हमने खुद को तुझसा ही पाया है
 मुस्कुराहटें बांटकर खुद को अकेले में रुलाया है
 "ए- चांद" तुने भी क्या गज़ब का ज़ुल्म ढाया है
 दिवाना हमे बनाकर खुद को बादलों में छिपाया है

Zazbaaton ki diary... 
Rao Hetal...

#Moon ए - चांद...🌙

9 Love

तमीज़दार होने का एक नुकसान यह भी है कि - कुछ बातें मन में ही रह जाती हैं... Zazbaaton ki diary... Rao Hetal...

 तमीज़दार होने का एक नुकसान 
यह भी है कि -
कुछ बातें मन में ही रह जाती हैं...


Zazbaaton ki diary...
Rao Hetal...

तमीज़दार होने का एक नुकसान यह भी है कि - कुछ बातें मन में ही रह जाती हैं... Zazbaaton ki diary... Rao Hetal...

10 Love

Trending Topic