अंकुरनामा

अंकुरनामा

जो कहता है दिले नादां,, वही बात करता हूँ मैं बयाँ।

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#अंकुरनामा #sad_quotes #ankurnama  White एक दिन मैंने तुम्हे याद ना किया,,
तो तुमने भी मुझे भुला दिया।
दुनिया ने तो पहले ही छोड़ रखा था,
अब तुमने भी मुझे ठुकरा दिया।
कहती थी की हंसी बन कर रहूंगी में तेरी,
और दो पल में ही मुझे रूला दिया।

©अंकुरनामा
#अंकुरनामा #Sad_shayri #Quotes  White मधुशाला का नित्य निमंत्रण,
जो दिलवा दे , मित्र वही है। 

व्यथित हृदय हो धूम्र दंडिका,
स्वयं जला दे , मित्र वही है।

मधु-पात्रों में भर कर मदिरा,
पैग बना दे , मित्र वही है।

सुरा विसुध हो जाऊँ जब मैं,
घर पहुँचा दे , मित्र वही है।
🍺🥃

मित्रता दिवस की शुभकामनाएं।

©अंकुरनामा
#good_night  White काश की मैं तेरा मोबाइल होता 
सारा दिन तुम्हारे हाथ में रहता
तुम सारा दिन मुझे देखती रहती
और मुझे देख देख कर मुस्कुराते रहती

©अंकुरनामा

#good_night

153 View

#अंकुरनामा #poetrycommunity #shayarilover #ankurnama

MMM engineering College के मंच पर पढ़ने का मौका मिला।इसके लिए कॉलेज के फैकल्टी मेंबर्स और टीम अभ्युदय का तहेदिल से शुक्रिया।सबने बहुत अच्छा सुना और सबका बेहद प्यार मिला। @followers @highlight #अंकुरनामा #ankurnama #poem #poetrycommunity #Poet #shayarilover #share

189 View

#अंकुरनामा
#अंकुरनामा #febkissday  तुम्हारे आने से मौसम में कितनी खुमारी है,
जाना हमको भी मोहब्बत वाली बीमारी है।
इक बार जरा हंसकर हमसे भी बात कर लो,
तुम्हारी ये अदा सारी कायनात पर भारी है।
गर जाना है तो छोड़ कर चली जा मेरी जानेजाना,
तेरे बाद इस दुनिया से कूच करने की तैयारी है।
मुझे पता है की हासिल नहीं होगी तू मुझे कभी
में ठहरा इक बेरोजगार और तू नौकरी सरकारी है

©अंकुरनामा
Trending Topic