kabir pankaj

kabir pankaj

  • Latest
  • Popular
  • Video

वतन की सर-ज़मीं से है.. इश्क़ ओ उल्फ़त, ये हमारी माँ, इसे बसर तुम मिट्टी ना समझो... .. जाँ-निसार हॅसते-हॅसते कर दी है शहीदों ने, वतन की खातिर है जाँ निसार मेरी समझो... .. कभी पड़ी जरुरत, पहली सफ़ में मिलेंगे, तिरंगे के लिए कत्ल मेरा,अभिमान समझो... .. जनता का है शासन,गणराज्य है मेरा देश, धर्मनिरपेछता, हर धर्म में भाईचारा समझो... .. हिन्द ए पाक से ही ख़ुशबू-ए-वफ़ा आती है, यहाँ अनेकता में एकता,बेसुमार है समझो... ©kabir pankaj

#RepublicDay  वतन की सर-ज़मीं से है..  इश्क़ ओ उल्फ़त,
ये हमारी माँ, इसे बसर तुम मिट्टी ना समझो...
..
जाँ-निसार हॅसते-हॅसते कर दी है शहीदों ने,
वतन की खातिर है जाँ निसार मेरी समझो...
..
कभी पड़ी जरुरत, पहली सफ़ में मिलेंगे,
तिरंगे के लिए कत्ल मेरा,अभिमान समझो...
..
जनता का है शासन,गणराज्य है मेरा देश,
धर्मनिरपेछता, हर धर्म में भाईचारा समझो...
..
हिन्द ए पाक से ही ख़ुशबू-ए-वफ़ा आती है,
यहाँ अनेकता में एकता,बेसुमार है समझो...

©kabir pankaj

#RepublicDay

9 Love

इश्क़ हमेशा से बेलगाम रहा है, इसे हम नही.. ये हमें चुनता है... . ©kabir pankaj

#essenceoftime #poetsofindia #darbaredil  इश्क़ हमेशा से बेलगाम रहा है,

इसे हम नही.. ये हमें चुनता है...




.

©kabir pankaj

#essenceoftime #poetsofindia #poetsofindia #Poetry #Poetry #Shayari #Love

14 Love

#sunrisesunset #darbaredil #Feeling #sadlove #Broken #foru  कमबख्त कितना पढ़ा, कितना लिखा,

फिर भी एक शख्स ना भूलाया गया...











.

©kabir pankaj
#poetsofindia #lovequotes #febkissday #darbaredil #feelings #loveher  ये फरवरी कुछ नही बस यादों का गुलदस्ता है,
बसर मेरे लिये तो सब,एक कागज़ का टुकड़ा है...
..
 तेरा आलिंगन, तेरा अहसास मुझ मे जिन्दा है,
बसर तू कोई गैर नही, तू मेरा ही एक हिस्सा है...
..
फ़िराक भी मुझे बस तेरा ही दीदार करता है,
जब-2 देखता हूँ आईना, तेरा अक्स नजर आता है...
..
तेरी तस्वीरें दिल-ए मकां मे,मैंने ग़र कर रखी है,
ये फरवरी की तारीखे, बोलती जुवां कर रखी है...
..
इत्तफाकन जुदाई ने जिंदगी खराब कर रखी है,
मैं लिखता रहता हूँ, फरवरी ने तो हद कर रखी है...
..
तेरे दिये बोसे की तस्वीरें, एक तेरा जो झुमका है,
बसर इन दोनों ने ही, मेरी नींदे हराम कर रखी है...
..
दफ़ातन अब कभी आ कर," kabir " मुझे चौंका दो, 
एक ख़्वाब लड़ता है, तुम आके उसे झुटला दो....

©kabir pankaj

तेरी तस्वीरें दिल-ए मकां मे,मैंने ग़र कर रखी है, ये फरवरी की तारीखे, बोलती जुवां कर रखी है... .. #febkissday #Poetry #Love #poetsofindia #feelings #loveher #lovequotes #Shayari

171 View

#poetsofindia #darbaredil #Feeling #love❤ #hugday  सारी बेचैनीयों का हल है आलिंगन,
पवित्र प्रेम की पारीकष्टा है आलिंगन...
क्यों कैसे क्या का जबाब है आलिंगन,
दहकते दिल को शांत करता है आलिंगन...
सुःख का पर्याय है आलिंगन,
प्रेम लिप्त प्रेम प्रकाश है आलिंगन..
रूहानी इश्क़ का हक़दार है आलिंगन,
सबसे खूबसूरत विचार है आलिंगन...
लड़खड़ाते को सभालता है आलिंगन,
भेद-भाव को मिटाता है आलिंगन...

©kabir pankaj
 एक वादा एक वादे पर जिंदगी गुज़ार देने की हसरत है,
हमे  बस तुम्हें देखते रहने की बसर जरुरत है...
..
तुझसे वादा कर,हम वादा अफजाई नही करेंगे,
रूह से चाहा है तुम्हें, ज़िस्मों पे हम नही मरेंगे...
..
तुम्हें लिखकर ,दिल से दग़ा-बाज़ी नही करेंगे,
रूहानी है, मिलने के लिये मजबूर नही करेंगे...
..
जब भी जरुरत हो,पहली सफ़ मे हम मिलेंगे,
जान जायेगी तो जाएगी,इश्क़ तुमसे करते रहेंगे...
..
सबसे पहला वादा है हमारा दोस्ती का तुमसे,
बसर तुम ना मिले, तो भी, हम तुम्हारे ही रहेंगे...

©kabir pankaj

#dilkibaat #Promise #Love #lovequotes #ValentinesDay #lovequotes #darbaredil

225 View

Trending Topic