Jupiter and its moon

Jupiter and its moon

लिखना किसको आता है? मन के अगनित झंझावातों से यूं हीं कवित्त बन जाता है।

https://instagram.com/jupitor_and_its_moon?igshid=MzNlNGNkZWQ4Mg==

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#फ़िल्म

तेरे वास्ते फलक से मैं चांद लाऊंगा!

198 View

बन ठन मुझको और ज़रा सा प्यारा दिखना है। शर्त नहीं औरों की अपनी ख़ातिर सजना है। परवाह नहीं इस दुनियां को मैं कैसी लगती हूं? मोटी, पतली, गोरी या फिर काली दिखती हूं। मत तौलो सुंदरता मेरी झूठे अफसानों से। क्या नाप सकोगे गरूता मेरी छोटे पैमानों से? इन सब मापदंड को मैंने ठोकर मारा है। आत्मविश्वास से मैंने अपना रूप संवारा है। मुझे पता है मैं हूं सुंदर मन की सुंदरता से। अपनी काबिलियत से अपनी कार्यकुशलता से। जो चाहूॅं श्रृंगार करूं मैं ख़ुद पर इतराऊं मैं। मैं उपमा सुंदरता की अपने पर बलि जाऊं मैं। पहन के काली साड़ी कुछ यूं सुंदर दिखना है। बहुत हुआ मुस्काना अब दिल खोल के हंसना है। ©Jupiter and its moon

#शायरी  बन ठन मुझको और ज़रा सा प्यारा दिखना है।
शर्त नहीं औरों की अपनी ख़ातिर सजना है।

परवाह नहीं इस दुनियां को मैं कैसी  लगती हूं?
मोटी, पतली, गोरी या फिर काली दिखती हूं।

मत तौलो सुंदरता मेरी झूठे अफसानों से।
क्या नाप सकोगे गरूता मेरी छोटे पैमानों से?

इन सब मापदंड को मैंने ठोकर मारा है।
आत्मविश्वास से मैंने अपना रूप संवारा है।

मुझे पता है मैं हूं सुंदर मन की सुंदरता से।
अपनी काबिलियत से अपनी कार्यकुशलता से।

जो चाहूॅं श्रृंगार करूं मैं ख़ुद पर इतराऊं मैं।
मैं उपमा सुंदरता की अपने पर बलि जाऊं मैं।

पहन के काली साड़ी कुछ यूं सुंदर दिखना है।
बहुत हुआ मुस्काना अब दिल खोल के हंसना है।

©Jupiter and its moon

No Caption...

17 Love

किसी के दिल में उम्मीदों की लहर बनना। बन सको अगर तो दिये का सफ़र बनना। उम्र भी जलकर भी देखो तो कैसा रौशन है? अंधेरे में गैरों के भी रौशनी का असर बनना। हो सके तो गुमराहों के रहबर तुम बनना। ख़ुद को जलाकर औरों की नज़र बनना। ©Jupiter and its moon

#कविता  किसी के दिल में 
उम्मीदों की लहर बनना।
बन सको अगर तो 
दिये का सफ़र बनना।
उम्र भी जलकर भी 
देखो तो कैसा रौशन है?
अंधेरे में गैरों के भी 
रौशनी का असर बनना।
हो सके तो गुमराहों के 
रहबर तुम बनना।
ख़ुद को जलाकर 
औरों की नज़र बनना।

©Jupiter and its moon

diye ka Safar

10 Love

होंठों पे मुस्कूराहट, आंखों में ख़लिश है। लफ़्ज़ों की किल्लत है, दिल में तपिश है। पूछो न हाल-ए-दिल शायद! मैं रो पड़ूं, आंसूओं को छूपाने की ज़ारी कोशिश है। ©Jupiter and its moon

#शायरी  होंठों पे मुस्कूराहट, आंखों में ख़लिश है।
लफ़्ज़ों की किल्लत है, दिल में तपिश है।
पूछो न हाल-ए-दिल शायद! मैं रो पड़ूं,
आंसूओं को छूपाने की ज़ारी कोशिश है।

©Jupiter and its moon

No Caption...

14 Love

आंखों में एक धुआं सा छाया है। नज़र उठाकर देखा पर कुछ नज़र ना आया है। हर रास्ते से पूछूं पता मैं अपनी मंज़िल का, हर रास्ते ने मगर मुझको ठुकराया है। कभी तो मिलेगा वो रास्ता, रखता होगा जो मेरी मंज़िल से वास्ता। दे दी है तसल्ली इस दिल को, दर्द को इसमें कहीं दफ़नाया है। मिला देना मुझे मेरी मंज़िल से ऐ! ख़ुदा इसी ख़्वाहिश़ से ये हाथ उठाया है। तुझपे ऐतबार तो नहीं मुझको पर शायद! है भी, क्या है कुछ समझ न आया है! रहमों करम पर तेरे चलती है ये दुनियां, यूं सुना है मैंने! पर जाना नहीं क्या होता तेरी रहमत का साया है। खो जाऊं ना कहीं मंज़िल की इस तलाश में, दे दे इक सदा के तूने मुझे अपनाया है। ©Jupiter and its moon

#शायरी #alone  आंखों में एक धुआं सा छाया है।
नज़र उठाकर देखा पर कुछ नज़र ना आया है।
हर रास्ते से पूछूं पता मैं अपनी मंज़िल का,
हर रास्ते ने मगर मुझको ठुकराया है।
कभी तो मिलेगा वो रास्ता,
रखता होगा जो मेरी मंज़िल से वास्ता।
दे दी है तसल्ली इस दिल को,
दर्द को इसमें कहीं दफ़नाया है।
मिला देना मुझे मेरी मंज़िल से ऐ! ख़ुदा
इसी ख़्वाहिश़ से ये हाथ उठाया है।
तुझपे ऐतबार तो नहीं मुझको पर शायद! है भी,
क्या है कुछ समझ न आया है!
रहमों करम पर तेरे चलती है ये दुनियां, यूं सुना है मैंने!
पर जाना नहीं क्या होता तेरी रहमत का साया है।
खो जाऊं ना कहीं मंज़िल की इस तलाश में,
दे दे इक सदा के तूने मुझे अपनाया है।

©Jupiter and its moon

#alone

10 Love

रूठी जो दुनिया है रूठने दो हमदम। एक तेरा साथ हीं काफी है जानम। कट जाएगा सफ़र ज़िंदगी का ख़ुशी से, अपनी हीं दुनिया बना लेंगे हम तुम। ©Jupiter and its moon

#शायरी #eternallove  रूठी जो दुनिया है रूठने दो हमदम।
एक तेरा साथ हीं काफी है जानम।
कट जाएगा सफ़र ज़िंदगी का ख़ुशी से,
अपनी हीं दुनिया बना लेंगे हम तुम।

©Jupiter and its moon

#eternallove

12 Love

Trending Topic