निर्भय चौहान

निर्भय चौहान

Nirbahay.kumarsingh1@insta अभी जिंदा हूँ मैं, अभी शब्द आते है मेरे घर, नगमे,ग़ज़लें, शेर ले कर। अभी लिख सकता हो, मैं अपने जज्बात। जो कभी कह नही पता तुमसे। तुमसे बिछड़ने के बाद, ज्यादा पुख्ता हो गई है चाहत। तुम्हे यकीन न हो मगर। अभी जिंदा हूँ मैं।

https://www.facebook.com/Main-Or-Teri-Yaden-891845640971048/

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White एक तेज दर्द की टीस हूँ मैं, तुम कोई मरहम लगती हो। मैं कुंभ का सन्यासी, या हज का कोई काजी हूँ। तुम ब्रह्ममुहुर्त की ऊर्जा हो, तुम गंगा ज़मजम लगती हो। मैं हालातों की गर्म धूप में सूखा सूखा लाल मिर्च। तुम सर्दी की नरम धूप में मीठी चमचम लगती हो। मैं जैसे हारे कंधे हों किस्मत के मारे धंधे हों। तुम भाग्य की देवी हो खुद ही तुम जीत का परचम लगती हो। ©निर्भय चौहान

#शायरी #sad_qoute  White एक तेज दर्द की टीस हूँ मैं,
तुम कोई मरहम लगती हो।

मैं कुंभ का सन्यासी,
या हज का कोई काजी हूँ।
तुम ब्रह्ममुहुर्त की ऊर्जा हो,
तुम गंगा ज़मजम लगती हो।

मैं हालातों की गर्म धूप में
सूखा सूखा लाल मिर्च।
तुम सर्दी की नरम धूप में 
मीठी चमचम लगती हो।

मैं जैसे हारे कंधे हों
किस्मत के मारे धंधे हों।
तुम भाग्य की देवी हो खुद ही
तुम जीत का परचम लगती हो।

©निर्भय चौहान

#sad_qoute

17 Love

White खाली हैं वो जाम कि जिनमें सारी दुनिया डूबी थी। डूबा था जो वो होश में न था दरिया में क्या खूबी थी।। इश्क पे कोई ज्योतिष जादू काम कहां करता है यार। बदनामी के ले दाग गया वो हाथ में जिसके रूबी थी।। ©निर्भय चौहान

#शायरी #GoodMorning  White खाली हैं वो जाम कि जिनमें सारी दुनिया डूबी थी।
डूबा था जो वो होश में न था दरिया में क्या खूबी थी।।

इश्क पे कोई ज्योतिष जादू काम कहां करता है यार।
बदनामी  के ले दाग गया वो हाथ में जिसके रूबी थी।।

©निर्भय चौहान

#GoodMorning करम गोरखपुरिया @Sandeep Kumar Saveer @Rakhee ki kalam se वरुण तिवारी katha(कथा)

8 Love

White तुम्हारे वास्ते तुझ से में इश्क कर लूं सही, मगर बताओ मुझे इससे पर मिलेगा क्या। ©निर्भय चौहान

#शायरी #sad_qoute  White तुम्हारे वास्ते तुझ से में इश्क कर लूं सही,
मगर बताओ मुझे इससे पर मिलेगा  क्या।

©निर्भय चौहान

#sad_qoute शायरी हिंदी में दोस्ती शायरी '15 अगस्त पर शायरी' Entrance examination Kartik Aaryan @Madhusudan Shrivastava नीर @Rakhee ki kalam se Vishalkumar "Vishal" katha(कथा)

19 Love

White तुम मुझे ख्वाब में देखती हो जाग जाती हो। यानी मुझसे बिछड़ के तुझे नींद आ जाती है।। ©निर्भय चौहान

#शायरी #sad_quotes  White तुम मुझे ख्वाब में देखती हो जाग जाती हो।
यानी मुझसे बिछड़ के तुझे नींद आ जाती है।।

©निर्भय चौहान

#sad_quotes शेरो शायरी शायरी लव लव शायरी हिंदी में शायरी हिंदी '15 अगस्त पर शायरी' @Kumar Shaurya @Madhusudan Shrivastava @Vandan sharma वरुण तिवारी @Rakhee ki kalam se

16 Love

White न रंग ,न रूप। न जान ,न पहचान। फिर क्यों अचानक से तु अपना लगता है। तेरे साथ गुजरता हर पल सपना लगता है। ऐसा लगता है कि बस घंटों तेरा हाथ थामे बताऊं, उम्र के इस मोड पे तेरा मिलना उम्मीद है। बस दिल को लगता है कि तू आस पास रहे। मैं जब बताना चाहूं तुम्हे की दुनिया कितनी बुरी है। मेरे होंठो पे तुम उंगली रख दो। कहो कि तेरी दुनिया मैं हूँ और मैं भूल जाऊं अपने दुःख। वो दुख जो शायद इसलिए आज तक जिंदा थे। तुम मुझे पसंद करो। ©निर्भय चौहान

#शायरी #good_night  White न रंग ,न रूप।
न जान ,न पहचान।
फिर क्यों अचानक से तु अपना लगता है।
तेरे साथ गुजरता हर पल सपना लगता है।
ऐसा लगता है कि बस घंटों तेरा हाथ थामे बताऊं,
उम्र के इस मोड पे तेरा मिलना उम्मीद है।
बस दिल को लगता है कि तू आस पास रहे।
मैं जब बताना चाहूं तुम्हे की दुनिया कितनी बुरी है।
मेरे होंठो पे तुम उंगली रख दो।
कहो कि तेरी दुनिया मैं हूँ और
मैं भूल जाऊं अपने दुःख।
वो दुख जो शायद इसलिए आज तक जिंदा थे।
तुम मुझे पसंद करो।

©निर्भय चौहान

#good_night

10 Love

White इस इंतजार में सूख गया एक दरिया। फसल पक जाएगी तो बह लेंगे।। ये समंदर को पानी की जरूरत क्या है। प्यास आवाज लगाएगी तो बह लेंगे। जिसे है पार उतरना वो नाव उतारे हवा जब नाव बहाएगी तो बह लेंगे। ठहरे पानी में कोई मीन कैसे मरने लगी। जब चीखेगी चिल्लाएगी तो बह लेंगे। यूं तो बहना था काम लेकिन ये इश्क जब इल्ज़ाम लगाएगी तो बह लेंगे। ©निर्भय चौहान

#शायरी #good_night  White इस इंतजार में सूख गया एक दरिया।
फसल पक जाएगी तो बह लेंगे।।

ये समंदर को पानी की जरूरत क्या है।
प्यास आवाज लगाएगी तो बह लेंगे।

जिसे है पार उतरना वो नाव उतारे 
हवा जब नाव बहाएगी तो बह लेंगे।

ठहरे पानी में कोई मीन कैसे मरने लगी।
जब चीखेगी चिल्लाएगी तो बह लेंगे।

यूं तो बहना था काम लेकिन ये इश्क
जब इल्ज़ाम लगाएगी तो बह लेंगे।

©निर्भय चौहान

#good_night

16 Love

Trending Topic