White मां तू थाल सजाये रखना, तेरा लाल ऑफिसर बनकर आएगा,
बस तू ख्वाब देखते रहना मैया,पूरा ये कुमार करके दिखायेगा,
ये रातों की क्या औकात कि हमको पढ़ने से रोकेगा,
ये दिन की शोर-गुल हमें न टोकेगा.
मैया तेरा बेटा, बहुत जल्द ऑफिसर बनकर लौटेगा.
रातें थी लंबी, अंधेरों से भरी,
मगर मां, तेरा विश्वास रोशनी बनकर आएगा..
जब सबने कहा, "तू नहीं कर सकता जिंदगी में,
तूने कहा, "मेरा बेटा कभी हार नहीं खाएगा।"
रातें गुजरेंगी, पर मैं रुकूंगा नहीं,
तेरे ख्वाब पूरे किए बिना, मैं झुकूंगा नहीं।
तू बस अपनी आंखों में वो आस सजाये रखना,
तेरा बेटा तुझसे किए हर वादे को निभाएगा।
कि, तूने सिखाई थी जो बात जिंदगी की,
उस हर बात को मैंने दिल से अपनाया है..
तेरे आशीर्वाद की छांव में बैठकर मैया,
हर मुश्किल से मैंने खुद को संभाला है..
बस तू हार ना मानना मैया,
वरना तेरा ये बेटा टूट जाएगा,
मां तू थाल सजाये रखना, तेरा लाल ऑफिसर बनकर आएगा,
बस तू ख्वाब देखते रहना मैया,पूरा ये कुमार करके दिखायेगा,
ये रातों की क्या औकात कि हमको पढ़ने से रोकेगा,
ये दिन की शोर-गुल हमें न टोकेगा.
मैया तेरा बेटा, बहुत जल्द ऑफिसर बनकर लौटेगा.
.....
.....
.....
......
©Vats_Ki_Vani
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here