Vats_Ki_Vani

Vats_Ki_Vani Lives in Patna, Bihar, India

#VatsVani✍️🖋️✍️ बहूत लिखा हूँ, अधूरी-डायरी तेरे नाम का ए मुसाफिर.! मेरा सपना तेरी मोहब्बत नहीं, जो हर बार टूट ही जाएगी..(AIM:-Quallified C.S.E.)

https://instagram.com/thevickyvats?igshid=MmVlMjlkMTBhMg==

  • Latest
  • Popular
  • Video

White जिसको मिलोगे तुम, मुझे उसकी तकदीर पढ़नी है, ऐसी क्या बात थी उसमें, जो मेरे नसीब में नहीं है..             कि, वो लकीरें, जो तेरी झलक दिखला देतीं,            शायद, वो मेरे हाथों में कभी बनी ही नहीं है !            मुझे मिलना था तुझसे एक अनजान सफर में,            पर वो रास्ते भी मेरे मुक़द्दर में नहीं है.! मेरा दिल हर धड़कन के साथ तुझे पुकारता है, पर ये आवाज़ें तू कभी सुनी ही नहीं है... कभी तुझसे मिलूँगा ये उम्मीद जिंदा है, मगर ये हक़ीक़त शायद मेरी हसरतों में नहीं है..!            मैंने दिल के हर कोने में ढूंढा तुझे,                    और समझाता रहा मन को रात भर...          कि वो किस्मत का अधूरा पन्ना है,                     जो तेरे हिस्से की तहरीर में नहीं है..! अब आंखों के आँशु भी सूखने लगे हैं,         अब दिल को तुझसे कोई शिकायत नहीं है, जख्म इतने गहरे लगे हैं दिल पर, कि दर्द का एहसास नहीं होता,         क्या करूँ मेरी जान, अब रोने की आदत नहीं है...! कि जिसको मिलोगे तुम, मुझे ...... ... ... ... ... ©Vats_Ki_Vani

#GoodMorning  White जिसको मिलोगे तुम, मुझे उसकी तकदीर पढ़नी है,
ऐसी क्या बात थी उसमें, जो मेरे नसीब में नहीं है..
            कि, वो लकीरें, जो तेरी झलक दिखला देतीं,
           शायद, वो मेरे हाथों में कभी बनी ही नहीं है !

           मुझे मिलना था तुझसे एक अनजान सफर में,
           पर वो रास्ते भी मेरे मुक़द्दर में नहीं है.!
मेरा दिल हर धड़कन के साथ तुझे पुकारता है,
पर ये आवाज़ें तू कभी सुनी ही नहीं है...

कभी तुझसे मिलूँगा ये उम्मीद जिंदा है,
मगर ये हक़ीक़त शायद मेरी हसरतों में नहीं है..!
     
     मैंने दिल के हर कोने में ढूंढा तुझे,
                   और समझाता रहा मन को रात भर...
         कि वो किस्मत का अधूरा पन्ना है, 
                   जो तेरे हिस्से की तहरीर में नहीं है..!

अब आंखों के आँशु भी सूखने लगे हैं,
        अब दिल को तुझसे कोई शिकायत नहीं है,
जख्म इतने गहरे लगे हैं दिल पर, कि दर्द का एहसास नहीं होता,
        क्या करूँ मेरी जान, अब रोने की आदत नहीं है...!

कि जिसको मिलोगे तुम, मुझे ......

...
...
...
...

©Vats_Ki_Vani

#GoodMorning

11 Love

White मां तू थाल सजाये रखना, तेरा लाल ऑफिसर बनकर आएगा, बस तू ख्वाब देखते रहना मैया,पूरा ये कुमार करके दिखायेगा, ये रातों की क्या औकात कि हमको पढ़ने से रोकेगा, ये दिन की शोर-गुल हमें न टोकेगा. मैया तेरा बेटा, बहुत जल्द ऑफिसर बनकर लौटेगा. रातें थी लंबी, अंधेरों से भरी, मगर मां, तेरा विश्वास रोशनी बनकर आएगा.. जब सबने कहा, "तू नहीं कर सकता जिंदगी में, तूने कहा, "मेरा बेटा कभी हार नहीं खाएगा।" रातें गुजरेंगी, पर मैं रुकूंगा नहीं, तेरे ख्वाब पूरे किए बिना, मैं झुकूंगा नहीं। तू बस अपनी आंखों में वो आस सजाये रखना, तेरा बेटा तुझसे किए हर वादे को निभाएगा। कि, तूने सिखाई थी जो बात जिंदगी की, उस हर बात को मैंने दिल से अपनाया है.. तेरे आशीर्वाद की छांव में बैठकर मैया, हर मुश्किल से मैंने खुद को संभाला है..          बस तू हार ना मानना मैया,          वरना तेरा ये बेटा टूट जाएगा, मां तू थाल सजाये रखना, तेरा लाल ऑफिसर बनकर आएगा, बस तू ख्वाब देखते रहना मैया,पूरा ये कुमार करके दिखायेगा, ये रातों की क्या औकात कि हमको पढ़ने से रोकेगा, ये दिन की शोर-गुल हमें न टोकेगा. मैया तेरा बेटा, बहुत जल्द ऑफिसर बनकर लौटेगा. ..... ..... ..... ...... ©Vats_Ki_Vani

#GoodMorning #Quotes  White मां तू थाल सजाये रखना, तेरा लाल ऑफिसर बनकर आएगा,
बस तू ख्वाब देखते रहना मैया,पूरा ये कुमार करके दिखायेगा,
ये रातों की क्या औकात कि हमको पढ़ने से रोकेगा,
ये दिन की शोर-गुल हमें न टोकेगा.
मैया तेरा बेटा, बहुत जल्द ऑफिसर बनकर लौटेगा.

रातें थी लंबी, अंधेरों से भरी,
मगर मां, तेरा विश्वास रोशनी बनकर आएगा..
जब सबने कहा, "तू नहीं कर सकता जिंदगी में,
तूने कहा, "मेरा बेटा कभी हार नहीं खाएगा।"

रातें गुजरेंगी, पर मैं रुकूंगा नहीं,
तेरे ख्वाब पूरे किए बिना, मैं झुकूंगा नहीं।
तू बस अपनी आंखों में वो आस सजाये रखना,
तेरा बेटा तुझसे किए हर वादे को निभाएगा।

कि, तूने सिखाई थी जो बात जिंदगी की,
उस हर बात को मैंने दिल से अपनाया है..
तेरे आशीर्वाद की छांव में बैठकर मैया,
हर मुश्किल से मैंने खुद को संभाला है..

         बस तू हार ना मानना मैया,
         वरना तेरा ये बेटा टूट जाएगा,
 मां तू थाल सजाये रखना, तेरा लाल ऑफिसर बनकर आएगा,
बस तू ख्वाब देखते रहना मैया,पूरा ये कुमार करके दिखायेगा,
ये रातों की क्या औकात कि हमको पढ़ने से रोकेगा,
ये दिन की शोर-गुल हमें न टोकेगा.
मैया तेरा बेटा, बहुत जल्द ऑफिसर बनकर लौटेगा.

.....
.....
.....
......

©Vats_Ki_Vani

#GoodMorning

13 Love

White मां तू थाल सजाये रखना, तेरा लाल ऑफिसर बनकर आएगा, बस तू ख्वाब देखते रहना मैया,पूरा ये कुमार करके दिखायेगा, ये रातों की क्या औकात कि हमको पढ़ने से रोकेगा, ये दिन की शोर-गुल हमें न टोकेगा. मैया तेरा बेटा, बहुत जल्द ऑफिसर बनकर लौटेगा. रातें थी लंबी, अंधेरों से भरी, मगर मां, तेरा विश्वास रोशनी बनकर आएगा.. जब सबने कहा, "तू नहीं कर सकता जिंदगी में, तूने कहा, "मेरा बेटा कभी हार नहीं खाएगा।" रातें गुजरेंगी, पर मैं रुकूंगा नहीं, तेरे ख्वाब पूरे किए बिना, मैं झुकूंगा नहीं। तू बस अपनी आंखों में वो आस सजाये रखना, तेरा बेटा तुझसे किए हर वादे को निभाएगा। कि, तूने सिखाई थी जो बात जिंदगी की, उस हर बात को मैंने दिल से अपनाया है.. तेरे आशीर्वाद की छांव में बैठकर मैया, हर मुश्किल से मैंने खुद को संभाला है।       बस तू हार ना मानना मैया,        वरना तेरा ये बेटा टूट जाएगा, मां तू थाल सजाये रखना, तेरा लाल ऑफिसर बनकर आएगा, बस तू ख्वाब देखते रहना मैया,पूरा ये कुमार करके दिखायेगा, ये रातों की क्या औकात कि हमको पढ़ने से रोकेगा, ये दिन की शोर-गुल हमें न टोकेगा. मैया तेरा बेटा, बहुत जल्द ऑफिसर बनकर लौटेगा. ........ ........ ........ ©Vats_Ki_Vani

#hindi_diwas  White मां तू थाल सजाये रखना, तेरा लाल ऑफिसर बनकर आएगा,
बस तू ख्वाब देखते रहना मैया,पूरा ये कुमार करके दिखायेगा,
ये रातों की क्या औकात कि हमको पढ़ने से रोकेगा,
ये दिन की शोर-गुल हमें न टोकेगा.
मैया तेरा बेटा, बहुत जल्द ऑफिसर बनकर लौटेगा.

रातें थी लंबी, अंधेरों से भरी,
मगर मां, तेरा विश्वास रोशनी बनकर आएगा..
जब सबने कहा, "तू नहीं कर सकता जिंदगी में,
तूने कहा, "मेरा बेटा कभी हार नहीं खाएगा।"

रातें गुजरेंगी, पर मैं रुकूंगा नहीं,
तेरे ख्वाब पूरे किए बिना, मैं झुकूंगा नहीं।
तू बस अपनी आंखों में वो आस सजाये रखना,
तेरा बेटा तुझसे किए हर वादे को निभाएगा।

कि, तूने सिखाई थी जो बात जिंदगी की,
उस हर बात को मैंने दिल से अपनाया है..
तेरे आशीर्वाद की छांव में बैठकर मैया,
हर मुश्किल से मैंने खुद को संभाला है।

      बस तू हार ना मानना मैया,
       वरना तेरा ये बेटा टूट जाएगा,

मां तू थाल सजाये रखना, तेरा लाल ऑफिसर बनकर आएगा,
बस तू ख्वाब देखते रहना मैया,पूरा ये कुमार करके दिखायेगा,
ये रातों की क्या औकात कि हमको पढ़ने से रोकेगा,
ये दिन की शोर-गुल हमें न टोकेगा.
मैया तेरा बेटा, बहुत जल्द ऑफिसर बनकर लौटेगा.

........
........
........

©Vats_Ki_Vani

#hindi_diwas

11 Love

White मां तू थाल सजाये रखना तेरा लाल ऑफिसर बनकर आएगा, बस तू ख्वाब देखते रहना मैया, पूरा ये कुमार करके दिखायेगा, ये रातों की क्या औकात कि हमको पढ़ने से रोकेगा, ये दिन की शोर-गुल हमें न टोकेगा. मैया तेरा बेटा बहुत जल्द ऑफिसर बनकर लौटेगा.◆ ©Vats_Ki_Vani

#mothers_day  White मां तू थाल सजाये रखना तेरा लाल ऑफिसर बनकर आएगा,

बस तू ख्वाब देखते रहना मैया, पूरा ये कुमार करके दिखायेगा,

ये रातों की क्या औकात कि हमको पढ़ने से रोकेगा,

ये दिन की शोर-गुल हमें न टोकेगा.

मैया तेरा बेटा बहुत जल्द 
ऑफिसर बनकर लौटेगा.◆

©Vats_Ki_Vani

#mothers_day

12 Love

#Quotes #SunSet  हम आह भी करते हैं तो 
हो जाते हैं बदनाम,

वो कत्ल भी करते तो 
चर्चा नहीं होती..

©Vats_Ki_Vani

#SunSet

81 View

#Quotes #SunSet  इस दुनियां में कौन किसका है,
फिर भी धोखा तो वही देता है ना ,
जिसपे भरोसा होता है..

©Vats_Ki_Vani

#SunSet

72 View

Trending Topic