Neeraj Neer

Neeraj Neer Lives in Varanasi, Uttar Pradesh, India

मैं नीरज नीर एक कलमकार हूँ l मेरी कविता आप केे दिलो को छु लेगी ,और हौले से आपको अपना बना लेगी l

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

आप सभी देशवासियों को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। जगतजननी माता सबका मंगल एवं कल्याण करें।🚩🚩🌺🌺🔱🔱 ©Neeraj Neer

#भक्ति #navratri2021  आप सभी देशवासियों को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
 जगतजननी माता सबका मंगल एवं कल्याण करें।🚩🚩🌺🌺🔱🔱

©Neeraj Neer

#navratri2021

12 Love

हो गया हूँ दूर तुमसे अब तो जिंदा रहने दो क्यों फेकती हो छत पे पत्थर कोई तो परिंदा रहने दो ? ना भेजो कोई पैगाम खत न गुलदस्ता हमने छोड़ दिया है, तेरा रस्ता इस बाबत तो जिंदा रहने दो ना भेजो खत गली के बच्चों से अब जी नहीं करता कुछ कर गुजर जाने को छत है, बारजा है, न करो कोई हरकत अब जी नहीं करता है, बाहर आने को हो गया हूँ दूर तुमसे अब तो जिंदा रहने दो। ©Neeraj Neer

#कविता #City  हो गया  हूँ  दूर तुमसे
अब तो जिंदा रहने दो
क्यों फेकती हो छत पे पत्थर
कोई तो परिंदा रहने दो ? 
ना भेजो कोई पैगाम खत न गुलदस्ता 
हमने छोड़ दिया है, तेरा रस्ता 
इस बाबत तो जिंदा रहने दो 
ना भेजो खत गली के बच्चों से
अब जी नहीं करता कुछ कर गुजर जाने को
छत है,  बारजा है, न  करो  कोई हरकत
अब जी नहीं  करता है,   बाहर आने को
हो गया  हूँ  दूर तुमसे 
अब तो जिंदा रहने दो।

©Neeraj Neer

#City

19 Love

छुप कर आँसू बहाने से क्या फायदा? अब रोने - रुलाने से क्या फायदा? जो गए लौटकर न आएंगे फिर कभी। अब उनको बुलाने से क्या फायदा? ©Neeraj Neer

#कविता  छुप कर आँसू बहाने से क्या फायदा?
अब  रोने - रुलाने  से    क्या फायदा? 
जो गए लौटकर न आएंगे फिर कभी।
अब उनको  बुलाने  से क्या  फायदा?

©Neeraj Neer

छुप कर आँसू बहाने से क्या फायदा? अब रोने - रुलाने से क्या फायदा? जो गए लौटकर न आएंगे फिर कभी। अब उनको बुलाने से क्या फायदा? ©Neeraj Neer

15 Love

चोरी करते समय हम कविता करते बहुत हैं केयर काले कवियों की कविता में मेरी बहुत है फेयर चारों ओर लूटपाट में मंचों की है, अब होड़ बड़ी ऐसी कविता पढ़ी जो हमने टूटे टेबल बहुत से चेयर ©Neeraj Neer

#कविता #khayalipulaw  चोरी करते समय हम कविता करते बहुत हैं केयर
काले कवियों  की  कविता  में मेरी  बहुत है फेयर
चारों ओर लूटपाट में मंचों की है, अब होड़ बड़ी
ऐसी कविता पढ़ी जो हमने टूटे टेबल बहुत से चेयर

©Neeraj Neer

#khayalipulaw

18 Love

White मैं प्यार बन उनका मन ही मन इतराता हूँ श्यामल तन पर पिताम्बर बन लहर लहर लहराता हूँ मुँख-मंडल पर मेरे प्रेम की आभा छाई है मन मयूरा मेरा नाच रहा है देखो प्रेम की बेला आयी है .... "नीर" आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें I ©Neeraj Neer

#कविता #Krishna  White मैं प्यार बन उनका
मन ही मन इतराता हूँ
श्यामल तन पर
पिताम्बर बन
लहर लहर लहराता हूँ
मुँख-मंडल पर मेरे
प्रेम की  आभा छाई है
मन मयूरा मेरा
नाच रहा है
देखो प्रेम की बेला आयी है .... "नीर"

आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें I

©Neeraj Neer

#Krishna

16 Love

White जो था मेरे दिल में , कभी रहा जाने किस गर्द छिपा वह पल रहा मेरी नज़र से मेरी उम्रें गुज़र रही डूबता वो नज़ारा अब खल रहा क्या बताऊँ खोकर तुम्हे अब जी कर काया में, रूह से मर रहा ..."नीर" ©Neeraj Neer

#कविता #GoodMorning  White जो था मेरे दिल में , कभी रहा 
जाने किस गर्द छिपा वह पल रहा 
मेरी नज़र से मेरी उम्रें गुज़र रही 
डूबता वो नज़ारा अब खल रहा 
क्या बताऊँ खोकर तुम्हे अब 
       जी कर काया में, रूह से मर रहा ..."नीर"

©Neeraj Neer

#GoodMorning

11 Love

Trending Topic