एक शहर

एक शहर

यादों को समेट अपने पास रखती हूं,

  • Latest
  • Popular
  • Video
#nojotahindi #Quotes #Khud  जिस हाल में हूं कुछ लिखा नहीं
जो लिखा उसमें खुद दिखा नहीं
दिखता कैसे खुद भी मैं
खुद तक कभी गया नहीं
जाता कैसे खुद तक मैं
 वक्त भी खुद को दिया नहीं
वक्त भी देता कैसे मैं
खुद की फिक्र भी किया नहीं

©एक शहर
#nojotohindi #Najar  मोहब्बत में रुसवा हुए नहीं रंज हमको,
महफ़िल_ए_नज़्म में चर्चा ज़बर  है।

पुराने ज़ख्म का मलहम मिले हमको
उस ज़ख्म की हमपर गुस्ताख़ नज़र है।

©एक शहर
#nojotohindi #lonely  बीच मझधार में टूट गई ख्वाहिशें
नदी से किनारा कैसे ही होगा।
बड़ी उलझी सी है जिंदगी अब तो
लगता है गुजारा ऐसे ही होगा।।

©एक शहर

लगता है गुजारा ऐसे ही होगा..... #lonely #nojotohindi #Love

93 View

#nojotohindi #merasheher #Quotes  गांव को छोड़ बसे है शहरों में
नादानियों सी हरकत महफिल यारों की
भूल गए जो साथ नहाए थे नहरों में
न दोस्त है यहां और न पहले सी मुस्कान
लगता है सब जैसे मानो जहर
यहां सब अंजाने है कोई अपना नहीं 
गाते फिर है कि ये मेरा शहर।।

©एक शहर
#नोजोटोहिंदी #shayaari  दिन प्रतिदिन सुनाई देती है चीखें  
अब वो कलयुग आ गया 
 जिसका जिक्र  करते  हुए पुरखें कहते थे 
एक दिन  आदमी,
आदमी को मार के खाने लगेगा......


_वैशू

©एक शहर

दिन प्रतिदिन सुनाई देती है चीखें अब वो कलयुग आ गया जिसका जिक्र पुरखे करते हुए पुरखें कहते थे एक दिन आदमी,आदमी को मार के खाने लगेगा...... #shayaari #नोजोटोहिंदी

111 View

#MainAurChaand #nojotahindi #shayaari  मेरी यादों में जो है वो तेरा साथ होना
सुबह की ओस में भरी पत्तियों जैसा
सूरज की लालिमा फिर ठंड की धूप
फिर गर्म की सांझ फिर सुहानी रात 
जिसमें तुम नहीं , नहीं तुम्हारी बात
वो है ही नहीं मेरी बात होना ।

मेरी यादों में जो है वो तेरा साथ होना
मेरी ओर से गुजरे थे जब जब तुम
कई बार ही देखा था मुड़ मुड़ कर
लोगों की बातें पता थी मुझे पर 
जरूरी तो नहीं प्रेम में एक जाति होना ।

मेरी यादों में जो है वो तेरा साथ होना
बातें अधूरी हमेशा ही तो रह गई
कुछ छोड़ा भी था हमनें
जरूरी तो नहीं था पूरी हर बात होना।

मेरी यादों में जो है वो तेरा साथ होना
जो समाप्त न हुआ है न समाप्त होगा
वो है तेरा इंतज़ार होना।।
         _वैशू

©एक शहर

#MainAurChaand मेरी यादों में जो है वो तेरा साथ होना मेरी ओर से गुजरे थे जब जब तुम कई बार ही देखा था मुड़ मुड़ कर लोगों की बातें पता थी मुझे पर जरूरी तो नहीं प्रेम में एक जाति होना । मेरी यादों में जो है वो तेरा साथ होना बातें अधूरी हमेशा ही तो रह गई

152 View

Trending Topic