Aadi

Aadi

Brahma Satya Jagat Mithya

  • Latest
  • Popular
  • Video
 

बातें छुपा ली, अब बोला नहीं जाता,
आँखें छुपा ली, अब देखा नहीं जाता ।

तेरी मुस्कान में छुपी हैं बातें मेरी
दिल की बातों को तुझे समझा नहीं पाता ।

©Aadikeshav

बातें छुपा ली, अब बोला नहीं जाता, आँखें छुपा ली, अब देखा नहीं जाता । तेरी मुस्कान में छुपी हैं बातें मेरी दिल की बातों को तुझे समझा नहीं पाता । ©Aadikeshav

72 View

#शायरी #Alive  मुझे मालूम है 
तुम रास्ते क्यों भूल जाती हो 
तुम्हे हर रास्ते के अंत से डर लगने लगता है 
कोई भी रास्ता जो देर तक सीधा चला जाये 
तुम्हे लगता है ये भी न पहुँचेगा कहीं
या बंद हो जायेगा,आखिर  में
यही अच्छा है कोई मोड़ मुड़ जाओ।।

©Aadi

#Alive

72 View

 

अभी तो खूबसूरत चेहरा है

तो आशिक बहुत होंगे,

लेकिन जो झुर्रियों को भी चूम

वो दिलबर तलाश कर ।।

©Aadi

अभी तो खूबसूरत चेहरा है तो आशिक बहुत होंगे, लेकिन जो झुर्रियों को भी चूम वो दिलबर तलाश कर ।। ©Aadi

112 View

 एक शायर ने कहा है कि लो खरीद लो,
कि लो खरीद लो
इससे कीमती कुछ भी नहीं है मेरे पास,
कि जिसमें रखा था गुलाब
हमने वो किताब बेच दिया है।।

©Aadi

एक शायर ने कहा है कि लो खरीद लो, कि लो खरीद लो इससे कीमती कुछ भी नहीं है मेरे पास, कि जिसमें रखा था गुलाब हमने वो किताब बेच दिया है।। ©Aadi

331 View

 उसने कहा सुनो ना Aadi एक शेर लिखो ना,मैंने लिखा तुम्हारा इश्क,उसने कहा मंजिल लिखो ना,मैंने लिखा तुम्हारा साथ,उसने कहा की अच्छा हवा लिखो ना,मैंने लिखा तुम्हारी खुशबू,उसने कहा समंदर लिखो ना,मैंने लिखा तुम्हारी आँखे,उसने कहा अब जरा दुनिया लिख के बताओ ना,मैंने कहा तुम,तुम और बस तुम.......

©Aadi

उसने कहा सुनो ना Aadi एक शेर लिखो ना,मैंने लिखा तुम्हारा इश्क,उसने कहा मंजिल लिखो ना,मैंने लिखा तुम्हारा साथ,उसने कहा की अच्छा हवा लिखो ना,मैंने लिखा तुम्हारी खुशबू,उसने कहा समंदर लिखो ना,मैंने लिखा तुम्हारी आँखे,उसने कहा अब जरा दुनिया लिख के बताओ ना,मैंने कहा तुम,तुम और बस तुम....... ©Aadi

354 View

#विचार

@gudiya vibha @Anwesha Rath SHRIMALI MAITRI

173 View

Trending Topic