#sad_quotes#hindi_poetry
वो ख्वाब जो रात में आये मगर हाथ न आये,
तुम रात ख्वाब में आये मगर साथ न आये,
होकर जज्बाती सफर पर निकल तो आये,
अब जो हूँ तन्हाई तुम्हारे साथ बिताए वक़्त याद आये
#Sad_shayri#alone#chear4india#sharari
अपने ही घर के दर ओ दीवार से डर लगता है
रोज़ आने इस अखबार से डर लगता है
खुदखुशी के भी कई ख्वाब टूटे हैं
अकेले रहूँ तो अपने आप से डर लगता है
#sad_shayari दिल से तेरे बद्दुआ निकलती नहीं,
दरियादिली तुम्हारी रहेगी याद उम्र भर
इसी खुशदिल् लहज़े में बोलने का शुक्रिया।
जितना भी चले फिर साथ न लौटने का शुक्रिया ।
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here