AshuAkela

AshuAkela

कुछ लिखने की कोशिश जो दिल में दबा है

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#वीडियो #hindi_poetry #sad_quotes  White वो ख्वाब जो रात में आये मगर हाथ न आये, 
तुम रात ख्वाब में आये मगर साथ न आये, 
होकर जज्बाती सफर पर निकल तो आये, 
अब जो हूँ तन्हाई तुम्हारे साथ बिताए वक़्त याद आये
ये फल फूल पत्ते सब मौसम के साथ आये, 
बहारें आईं सावन भादों लिए बरसात आये
तुम बिन ये कैसी अमावस बारह मासी,
चांद तारे आए मगर नजर एक बार न आए

©AshuAkela

#sad_quotes #hindi_poetry वो ख्वाब जो रात में आये मगर हाथ न आये,  तुम रात ख्वाब में आये मगर साथ न आये,  होकर जज्बाती सफर पर निकल तो आये,  अब जो हूँ तन्हाई तुम्हारे साथ बिताए वक़्त याद आये

189 View

#शायरी #chear4india #Sad_shayri #sharari #alone  White अपने ही घर के दर ओ दीवार से डर लगता है
रोज़ आने इस अखबार से डर लगता है
खुदखुशी के भी कई ख्वाब टूटे हैं
अकेले रहूँ तो अपने आप से डर लगता है

©AshuAkela

#Sad_shayri #alone #chear4india #sharari अपने ही घर के दर ओ दीवार से डर लगता है रोज़ आने इस अखबार से डर लगता है खुदखुशी के भी कई ख्वाब टूटे हैं अकेले रहूँ तो अपने आप से डर लगता है

135 View

क्या तुम्हे कुछ भी नहीं याद , वो लम्हे वो जज्बात,।  जो अक्सर ही करते हैं परेशान, हरकुछ एक सजीव वस्तु और हर किसी के कई सवाल।  था कौन, वो कहां गया, जिससे अक्सर ही मिलना होता, बे मौसम सर्दी गर्मी या बरसात। ©AshuAkela

#कविता #jajbat  क्या तुम्हे कुछ भी नहीं याद ,

वो लम्हे वो जज्बात,। 

जो अक्सर ही करते हैं परेशान,

हरकुछ एक सजीव वस्तु

और हर किसी के कई सवाल। 

था कौन, वो कहां गया,

जिससे अक्सर ही मिलना होता,

बे मौसम सर्दी गर्मी या बरसात।

©AshuAkela

#jajbat सफर पे निकले तो यह बात जानी प्यार सब्र लगन किस्मत कितना कुछ लगता है परिंदे को अपना बनाने में

15 Love

#कविता #old_memories #sad_shayari #evening  White दिल से तेरे बद्दुआ निकलती नहीं, 
दरियादिली तुम्हारी रहेगी याद उम्र भर
इसी खुशदिल् लहज़े में बोलने का शुक्रिया।
जितना भी चले फिर साथ न लौटने का शुक्रिया ।

©AshuAkela

#sad_shayari दिल से तेरे बद्दुआ निकलती नहीं,  दरियादिली तुम्हारी रहेगी याद उम्र भर इसी खुशदिल् लहज़े में बोलने का शुक्रिया। जितना भी चले फिर साथ न लौटने का शुक्रिया ।

171 View

#Emotional_Shayari #शायरी #Darshanraval #puranapyar #treanding #Mirzapur  White एक दिन गुजर जायेंगे
यह गम या हम.... 
तेरे आने न आने में, 
जो तय है, वक़्त पर हो जायेगा, 
फिर न नज़र आयेंगे, 
ये गम या हम।

©AshuAkela

#Emotional_Shayari #puranapyar #India #bharat #Darshanraval #Shayari #treanding #Love #Mirzapur ashu akela poetry platform एक दिन गुजर जायेंगे यह गम या हम....  तेरे आने न आने में,  जो तय है, वक़्त पर हो जायेगा, 

180 View

#शायरी #Ashu

#Ashu poetry platforme

72 View

Trending Topic