विपिन सेवक

विपिन सेवक " Lives in Vadodara, Gujarat, India

जन्मदिवस 8 नवम्बर लेखक राज्य राजस्थान डूंगरपुर

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White सुनों ना " तुन्हे देखने का दिल कर रहा हैँ अपनी एक तस्वीर भेजो ना ।। सुनों ना " तुम्हारी आवाज़ सुननी हैँ मेरे लिए कुछ कहों ना ।। सुनों ना " तुम्हारे साथ कही जाना हैँ मेरे साथ मंदिर चलो ना ।। सुनों ना " मुझें तुम्हें कुछ दिखाना हैँ मेरे साथ घूमने चलों ना ।। सुनों ना " अब इंतज़ार नहीं होता अब तों ज़वाब दें दों ना ।। सुनों ना " तुम मेरी पेहली पसंद हों मेरी इस पसंद को पूरा कर दों ना ।। ©विपिन सेवक "

 White सुनों ना "  तुन्हे देखने का दिल कर रहा हैँ 
अपनी एक तस्वीर भेजो ना  ।।
सुनों ना " तुम्हारी आवाज़ सुननी हैँ 
मेरे लिए कुछ कहों ना   ।।
सुनों  ना " तुम्हारे साथ कही जाना हैँ 
मेरे साथ मंदिर चलो ना  ।।
सुनों  ना  " मुझें तुम्हें कुछ दिखाना हैँ 
मेरे साथ घूमने चलों ना  ।।
सुनों ना  " अब इंतज़ार नहीं होता 
अब तों ज़वाब दें दों ना ।।
सुनों  ना  "  तुम मेरी पेहली पसंद हों 
मेरी इस पसंद को पूरा कर दों ना  ।।

©विपिन सेवक "

love shayari

18 Love

ये कत्थई सी काली आँखे तुम्हारी ।। ये गुलाबी होठों की मुन मुन मुस्कुराट तुम्हारी ।। ये झूमते खुले गनें बाल ।। देख कर मैं पिगल जाता हूँ ।। यही तों वों चेहरा है ।। जहाँ हर दफ़ा मैं फिसल जाता हूँ ...!! ©विपिन सेवक "

#shyari  ये कत्थई सी काली आँखे तुम्हारी  ।।
ये गुलाबी होठों की मुन मुन मुस्कुराट तुम्हारी ।।
ये झूमते खुले गनें बाल ।।
देख कर मैं  पिगल जाता हूँ ।।
यही तों वों चेहरा है  ।।
जहाँ हर दफ़ा मैं फिसल जाता हूँ ...!!

©विपिन सेवक "

#shyari

16 Love

#LO√€ #shyari  White 
प्रेम एक स्तर पर खामोश सा रहा गया  ।।
जों देखा सपना " वों सपना हीं रेह गया  ।।
यूँ तों मेरे शब्दों से बहुत कुछ लिख सकता हूँ ।।
पर जों लिखना था वों अधूरा था "अधूरा हीं रेह गया ।।
मैं कहुँ तुम बिन कुछ अच्छा नहीं हैं  ।।
यहाँ दिखते हैं सब सच्चे पर कोई सच्चा नहीं हैं  ।।
चेहरे के पीछे सबके एक अलग चेहरा हैं   ।।
इश्क़ तों यहाँ सबका है सच्चा पर कोई सच्चा नहीं हैँ ...!

©विपिन सेवक "

#LO√€ #shyari

144 View

#new_post #poyetry #quaotes #Quotes #shyari #shere  White 
तुम्हारें मेरे दरमियाँ एक छोटी सी दुरी रेह गई...
मुझे तुमसें मिलने की ख्वाहिश थी जों अधूरी रेह गई...!!

©विपिन सेवक "
#brockenheart #SAD  इश्क़ से वाकिफ है भी नहीं ।।
तुझसे गुज़ारिश हैं भी नहीं ।।
चन्द लम्हें तेरा साथ गुज़रे
वो मुक़्क़मल अब है भी नहीं ।।
बातों में जिक्र तेरा है भी नहीं ।।
अब फ़िक्र तेरी है भी नहीं ।।
तन्हाइयों में तेरी याद है भी नहीं ।।
तुझसे अब कोई फरियाद है भी नहीं ।।
( मसला ) था तेरी मेंरी  मोहब्बत का
अर्ज यें है की तुझसे मोहब्बत है भी नही ।।
तुझसे मोहब्बत है भी नहीं ।।
तुझसे मोहब्बत है भी नहीं....!

©विपिन सेवक "

#brockenheart

144 View

White ख़ुद को यूँ बै तहाशा सज़ाओं ना.. ये बालों मैं लगाया काला चस्मा .. आँखो मैं अपनी लगाओ ना...!! जों देख ले तुम्हें एक. नज़र ' ख़ुद को यूँ बनाओ ना.. Jins Top मैं तों तुम दिखती हों सुन्दर.. मेरे लिए एक बार साड़ी मैं सवर जाओं ना.. रोज़ देखता हूँ Instragarm की तस्वीरें तुम्हारी .. एक बार वों बिंदी वाली Reel बनाओ ना...!! ❤️😊🤗 ©विपिन सेवक "

#love_shayari #Comment #shyari #nojato  White ख़ुद को यूँ बै तहाशा सज़ाओं ना..
ये बालों मैं लगाया काला चस्मा ..
आँखो मैं अपनी लगाओ ना...!!
जों देख ले तुम्हें एक. नज़र ' ख़ुद को यूँ बनाओ ना..
Jins Top मैं तों तुम दिखती हों सुन्दर..
मेरे लिए एक बार साड़ी मैं सवर जाओं ना..
रोज़ देखता हूँ Instragarm की तस्वीरें तुम्हारी ..
एक बार वों बिंदी वाली Reel बनाओ ना...!!

❤️😊🤗

©विपिन सेवक "
Trending Topic