Shahid0007

Shahid0007

  • Latest
  • Popular
  • Video
 Autumn गुलों के रास्ते में, कांटे तो आयेंगे ही,
चुभेंगे पावों में,और दिल को दहलाएंगे भी,
हो सकता है डर भी लगे,और मन कहे घर लौटने को मगर,
 ये कांटे ही गुलों तक पहुंचाएंगे भी
🙂

©Shahid0007

#कविता

153 View

इस तनहाई के आलम में , कहां जाएं हम मन करता है इसी खुदगर्जी के जहां में , कहीं खो जाएं हम जब लोगों को जरूरत होगी , और वो ढूंढेंगे हमे पागलों की तरह तब करेगें सबका हिसाब, और खूब मुस्कुराएंगे हम ©Shahid0007

#खुदगर्ज #कविता  इस तनहाई के आलम में ,
कहां जाएं हम
मन करता है इसी खुदगर्जी के जहां में ,
कहीं खो जाएं हम
 जब लोगों को जरूरत होगी ,
और वो ढूंढेंगे हमे पागलों की तरह
तब करेगें सबका हिसाब,
 और खूब मुस्कुराएंगे हम

©Shahid0007
#शायरी #bluemoon  Blue Moon चाहतों का ये शिलसिला, कब तक चलेगा,
कमबख्त दुनिया, सोना भी भूल चुकी है रातों को।

©Shahid0007

#bluemoon

144 View

#शायरी #beHappy  BeHappy खूबसूरत है वो जहान, 
जहां किसी की चाहत नही,
महफिल में बिछे हैं गुलाबी लोग मगर,
किसी से कोई शिकायत नहीं

©Shahid0007

#beHappy

180 View

#शायरी #love4life  ख्वाहिश तो थी आप के साथ उम्र गुजारने की,
खैर, वो बात अलग है की हर ख्वाब हकीकत नही होता
❤️

©Shahid0007

#love4life

180 View

वो आया था, प्यार की सौगात लिए, न जाने क्यूं ये सौदा कर गया, हमको, हमसे ही जुदा कर गया, और दिल, चैन, सुकून, सब तो बिना मांगे ही दे दिया था हमने, पर फिर भी न जाने क्यूं वो बेवफ़ा हो गया। ©Shahid0007

#स्टोरी  वो आया था, प्यार की सौगात लिए,
न जाने क्यूं ये सौदा कर गया,
हमको, हमसे ही जुदा कर गया,
और दिल, चैन, सुकून, सब तो बिना मांगे  ही दे दिया था हमने, पर
फिर भी न जाने क्यूं वो बेवफ़ा हो गया।

©Shahid0007
Trending Topic