Sad quotes in Hindi
  • Latest
  • Popular
  • Video
 अपनी-अपनी भी ऐबदारी है,
दर्द सबका भी सब नहीं करते ।

©Shaikh Israr

अपनी-अपनी भी ऐबदारी है, दर्द सबका भी सब नहीं करते । ©Shaikh Israr

144 View

मुस्करा कर चहरे पर ग़म की परछाई नहीं आनेदेता, दिल मे दबा दर्द हूं मैं कभी अपनों के कभी परिवार के खातिर ग़मों को छुपाने वाला बेदर्द हूं मैं लोग कहते है कि मे रो नहीं सकता, मे टूट नहीं सकता हूं कभी सब को संभालकर चलना है मुझे, क्योंकि लोग कहते एक मर्द हूं मैं ©Rohan Rajasthani

 मुस्करा कर चहरे पर ग़म की परछाई नहीं आनेदेता,
  दिल मे दबा दर्द हूं मैं
कभी अपनों के  कभी परिवार के खातिर
 ग़मों को छुपाने वाला बेदर्द हूं मैं
लोग कहते है कि मे रो नहीं सकता,  मे टूट नहीं सकता हूं कभी 
सब को संभालकर चलना है मुझे, 
क्योंकि लोग कहते एक मर्द हूं मैं

©Rohan Rajasthani

मर्द हूं मैं @mithilani.@ @UMA R @_सुहाना सफर_@꧁ঔৣMukeshঔৣ꧂RJ09 IshQपरस्त बाबा ब्राऊनबियर्ड

16 Love

इस तनहाई के आलम में , कहां जाएं हम मन करता है इसी खुदगर्जी के जहां में , कहीं खो जाएं हम जब लोगों को जरूरत होगी , और वो ढूंढेंगे हमे पागलों की तरह तब करेगें सबका हिसाब, और खूब मुस्कुराएंगे हम ©Shahid0007

#खुदगर्ज #कविता  इस तनहाई के आलम में ,
कहां जाएं हम
मन करता है इसी खुदगर्जी के जहां में ,
कहीं खो जाएं हम
 जब लोगों को जरूरत होगी ,
और वो ढूंढेंगे हमे पागलों की तरह
तब करेगें सबका हिसाब,
 और खूब मुस्कुराएंगे हम

©Shahid0007
#शायरी  चाह जिसे खुद से ज्यादा उसके ही न हो पाये हम , 
इतने बड़े हैं मेरे गम   ।

रुख मोड़ दिया है हवा ने भी ,
मेरे दरवाजे पर आकर ।

मैं उसका था और  उसका हूं ,
कोई बताओ उसको जाकर ।

भीग न  जाऊं प्यार से इसके ,
वारिष भी हो जाती कम ।
छिपाऊं कैसे छिपते ही नही हैं ,
 इतने बड़े हैं मेरे गम  ।

©Vaibhav Pandey

चाह जिसे खुद से ज्यादा उसके ही न हो पाये हम , इतने बड़े हैं मेरे गम । रुख मोड़ दिया है हवा ने भी , मेरे दरवाजे पर आकर । मैं उसका था और उसका हूं , कोई बताओ उसको जाकर । भीग न जाऊं प्यार से इसके , वारिष भी हो जाती कम । छिपाऊं कैसे छिपते ही नही हैं , इतने बड़े हैं मेरे गम । ©Vaibhav Pandey

72 View

–+बुरा जो देखन मैं चला+– –आजमाइशदार– बुरे को.. मांगे नहीं.. मिलती है.. मौत.. ©Insaan RTN

#ज़िन्दगी  –+बुरा जो देखन मैं चला+–

–आजमाइशदार–


बुरे को..
मांगे नहीं..
मिलती है..



मौत..

©Insaan RTN

–+बुरा जो देखन मैं चला+– –आजमाइशदार– बुरे को.. मांगे नहीं.. मिलती है.. मौत.. ©Insaan RTN

16 Love

ख्वाहिशों को बांध रखो यही सबसे अच्छा हैं तन्हाइयों का साथ दो वही सबसे सच्चा हैं किसी की उम्मीद ना करो उम्मीद टूटना पक्का हैं और अगर तुम्हारे जानें से कही भीड़ कम हो तो वहा से चले जाओ, यही सबसे अच्छा हैं ©HeartCraft

#foreverisalie #heartbroken #loveforever #sadbuthappy #heartcraft  ख्वाहिशों को बांध रखो यही सबसे अच्छा हैं
तन्हाइयों का साथ दो वही सबसे सच्चा हैं
किसी की उम्मीद ना करो उम्मीद टूटना पक्का हैं 
और अगर तुम्हारे जानें से कही भीड़ कम हो 
तो वहा से चले जाओ, यही सबसे अच्छा हैं

©HeartCraft
Trending Topic