Blue Moon
  • Latest
  • Popular
  • Video

Blue Moon रिश्तें टूट जाते है,पर हमारा दिल उन्हीं रिश्तों के आस - पास ही कहीं रहता है कभी याद बन कर आंखों से आंसू बन कर छलक जाता है तो ,कभी मुस्कुराहट बन कर लबों को मीठी हंसी दे जाता है रिश्तें तो एहसासों का ही नाम है इसे ना कोई ज़ंजीरों से बांध पाया है मत कर दिल से कोई फ़रेब,ये जब रोता है तो, खुदा भी पिघल जाता है होती नहीं आवाज़ टूटने की इसकी पर क़यामत लाने की ताक़त रखता है। ©Sadhna Sarkar

#कविता #ankahe_jazbat  Blue Moon रिश्तें टूट जाते है,पर

हमारा दिल उन्हीं रिश्तों के
आस - पास ही कहीं रहता है 
कभी याद बन कर आंखों से 
आंसू बन कर छलक जाता है 

तो ,कभी मुस्कुराहट बन कर 
लबों को मीठी हंसी दे जाता है 
रिश्तें तो एहसासों का ही नाम है 
इसे ना कोई ज़ंजीरों से बांध पाया है 

मत कर दिल से कोई फ़रेब,ये जब
रोता है तो, खुदा भी पिघल जाता है 
होती नहीं आवाज़ टूटने की इसकी 
पर क़यामत लाने की ताक़त रखता है।

©Sadhna Sarkar
#SAD  Blue Moon Kyun yakeen uth gaya

Dil se kayi wafaon ka

Pyaar mehsoos kyun

Hone laga gunahon sa


😞

©Aman Singh

sad quotes in hindi @Ravi Ranjan Kumar Kausik @N.B.Mia @Kshitija @Munni @vineetapanchal Ñãdãñ•√

333 View

#कविता #ankahe_jazbat  Blue Moon ज़िंदगी की भाग दौड़ से थक कर सुस्ता सकते हो, हक़ है तुम्हे
कोई जो अगर पसंद आ जाए तो चाह सकते हो, हक़ है तुम्हे 

जो बात तेरे दिल को रुलाए तो जोर से रो सकते हो, हक़ है तुम्हे 
दुनियां की छोड़ कर कभी अपने मन की कर सकते हो, हक़ है तुम्हे 

अपनी नाकामियों,असफलता पर झुंझला सकते हो, हक़ है तुम्हे 
इंसान हो तो अपनी इंसानियत दिखा सकते हो, हक़ है तुम्हे 

औरों के लिए नहीं कभी कभी अपने लिए जी सकते हो, हक़ है तुम्हे 
ना बांधो ख़ुद को ख़ुद की जंजीरों में खुल कर जी लो, हक़ है तुम्हे

©Sadhna Sarkar

#ankahe_jazbat

270 View

#Motivational #nojotoquotes #nojotohindi #NojotoFilms #Motivation #Rajdeep  Blue Moon "प्रेमात, एक आणि एक एक आहे."  ...

©Rajdeep

🔥🔥✨💖 "Love" 💖✨........✍️ nojoto #Rajdeep #Nojoto s #nojotohindi #Nojotovideo #NojotoFilms #Motivation #viral #vibes #vibe https ://nojoto.page.link/7XjGG Use my Referral Code: *rajdeep5383* ©Rajdeep

180 View

Blue Moon # ख्वाब हकीकत ना सही ख़्वाब बनकर ही आया करों मेरे सपनों को सजाया करों मुझे अपनें दिलों में बसाया करो मेरी हर गम को भुलाया करों मेरी साँसो को महकाया करों भँवरे की तरह गुनगुनाया करों मेरे लबों पर आया करों मेरे हर गीतों में समाया करों मेरे दिलों में प्यार जगाया करों मुझे ऐसे ना तड़पाया करों हकीकत ना सही ख़्वाब बनकर ही आया करों मेरे सपनों को सजाया करों ©Manish kumar

#bluemoon #mehibaba  Blue Moon # ख्वाब

हकीकत ना सही
ख़्वाब बनकर ही आया करों 
मेरे सपनों को सजाया करों
मुझे अपनें दिलों में बसाया करो 
मेरी हर गम को भुलाया करों 
मेरी साँसो को महकाया करों 
भँवरे की तरह गुनगुनाया करों 
मेरे लबों पर आया करों 
मेरे हर गीतों में समाया करों
मेरे दिलों में प्यार जगाया करों
मुझे ऐसे ना तड़पाया करों
हकीकत ना सही
ख़्वाब बनकर ही आया करों
मेरे सपनों को सजाया करों

©Manish kumar
#कविता #ankahe_jazbat  Blue Moon अगर नियति से परे भी कोई और जहां होता
तो इंसा हर रंजो - गम से कितना आज़ाद होता
मिलने - बिछड़ने का तब कोई दर्द तो ना होता
काश ! की ये सारी बातें सच में सच हो पाता
सीमित होती इच्छाएं और सीमित सपना होता
जो की उंगलियों पर भी इसे गिना जा सकता 
रात जगनुओं की रौशनी से उजाला लिए होता
तो सुबह ओस थोड़ी और देर तक पत्तों पर ठहरता

स्वच्छ आकाश अपने चांद ,तारों  से जगमगाता
और नदी उसकी परछाई में ख़ूब आलोकित होती
सब लोग ताल में होते कोई बे- ताल ना होता 
खिलखिलाहट से हर हृदय मानो प्रफुल्लित होता 
गीत और नगमें सब अपनी जगह पर गुनगुनाते
घुंघुरू की छम  छम से ये जग संगीतमय होता   
काश ! की सच में कोई ऐसा जहां सच में होता
और ये सारी बातें सच में कभी तो सच हो पाता

©Sadhna Sarkar

#ankahe_jazbat

279 View

Trending Topic