लालची इंसान
ना जाने कौन काफ़िर कहकर मार दे मुझको,
यहां हर एक शख्स मुस्लमान बना बैठा है!
कंहा जाकर अब हम फरियाद करें,
यहां तो हाकिम भी बेईमान बना बैठा है!
और किस खुदा की परस्तिस करे इंसा,
यहां तो पुजारी ही शैतान बना बैठा है!
और कैसे बेटियों की हिफाज़त करें इस दौर में,
यहां तो गद्दी नशीं ही हैवान बना बैठे हैं!
अब कैसे किस्से मोहब्बत करें "परवेज़"
यहां तो लालच से भरा इंसान बना बैठा है!
©Golu Pammi
#Likho @Written By PammiG @Priti Kumari
Welcome on Nojoto ❤️ Keep sharing Stories, Poetry, Experiences, Opinions on Nojoto. Waiting for your next story 😀