Holi is a popular and significant Hindu festival celebrated as the Festival of Colours, Love, and Spring. 🙏🏻विशेष शुभकामनाएं हेतु-🙏🏻
💝💝💝💝
जो अंदाज को निराला कर दें।
शुद्ध जल को भी हाला कर दे।
नशा इस कदर भर दे जिस्म में,
जूते चप्पल को भी माला कर दे।
पिचकारी गोरी की हो जाये तोप,
बलमा के बल्लम को भाला कर दे।
जो मिली हो कप में आधी चाय तो,
सोच सोचकर उसे मधुशाला कर दे।
जो खाये वो कान भी खुजाए अब,
खाने में इतना मिर्च मसाला कर दे।
गोरी का बदन हो या गोरा बदन,
रंग इतना लगे कि उसे काला कर दे।
🙏🏻शिवः💞 शिवा🙏🏻
©Durgesh Tiwari..9451125950
#holi2024 sdt212