White
कुछ रास्ते फ़िर खो जाते है
चलते हुए से मिल जाते है
बहक-2 कर बातें रुक जाती
कुछ रिश्ते फ़िर थम जाते है
पथ-पथ चल आखिरी छोर मिला
कहीं स्वप्न दर्श सा बन जाते है
बसंत में अंकुरित सी कली
वो भंवरों सा राग कर जाते है
यहाँ द्वार के भीतर दुनिया बसी
सब पसंद से अपने रह जाते है
कुछ रास्ते फ़िर खो जाते है
चलते हुए से वहाँ मिल जाते है
©WRITERAKSHITAJANGID
#status #story