इश्क़ आज भी है मगर दिल खुशमिजाज भी है,दिल ये नाराज भी है
दिल उसे माफ करने को साज भी है
क्योंकि यारो इश्क बाकी आज भी है
कभी लगता है प्यार खो गया कभी उसके
आने की आस होती है
वक्त बेवक्त आंखों को तेरी याद भिगोती है
टूटे दिल में तेरी चाहत आज भी है
आस पास तेरे होने का आगाज भी है
क्योंकि यारों इश्क़ बाकी आज भी है
#ishq
तड़प 👍