Parasram Arora

Parasram Arora

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White जिस फुल को सुबह मैंने उगते देखा था उसी सांझ उसे मैंने मुरझा कर धरती पर बिखरते देखा. और ये भी सच है उसी फूल को मैंने सुबह हँसते और महकरे हुए देखा था लेकिन उसी साँझ उसे मैने धरती पर उसे दहाड़े मार कर रोते हुए भी देखा था ©Parasram Arora

 White जिस फुल को सुबह
 मैंने उगते देखा था 
उसी सांझ उसे मैंने 
मुरझा कर धरती पर 
बिखरते देखा.

और ये भी सच है 
उसी फूल को मैंने सुबह 
हँसते और महकरे हुए 
देखा था  लेकिन 
उसी साँझ उसे मैने 
धरती पर उसे 
दहाड़े मार कर  
रोते हुए भी देखा था

©Parasram Arora

फुल का उदय और अंत

17 Love

White मान लो तुमने सत्य को पा भी लिया तो तुम उससे क्या हासिल कर पाओगे? इससे अच्छा तो यही था कि तुम सत्य को पाने के लिए उस नाचीकेता के पीछे चल पदते ताकि वो तुम्हे उस यमदूत के निकट जरूर पंहुचा देता जो तुम्हे सत्य क्या है ? बता देता कि मृत्यु ही जीवन का सबसे बड़ा सत्य है ©Parasram Arora

#Motivational  White मान लो

तुमने सत्य को पा भी 
 लिया तो तुम उससे क्या 
हासिल कर पाओगे?

इससे अच्छा तो यही था 
कि तुम सत्य को पाने के 
लिए उस नाचीकेता के 
पीछे चल पदते ताकि 
वो तुम्हे उस यमदूत के 
निकट जरूर पंहुचा देता जो 
तुम्हे सत्य क्या है ? बता देता  
कि मृत्यु ही  
जीवन का सबसे बड़ा सत्य है

©Parasram Arora

बड़ा सत्य

19 Love

White आजतक जिंदगी ने न जाने कितने ही प्रशन उठाये थे लेकिन मै उनमे से किसी एक का भी जवाब नहीं देपाया था मै फिर भि मैंने आश्वासन दे दिया है जिंदगी को कि जीवन के अंतिम मोड़ पर सभी प्रश्नों क़ी उत्तरावली यमराज द्वारा मुझे और उसे थमा दीं जाएगी ©Parasram Arora

 White आजतक जिंदगी 
ने न जाने कितने ही प्रशन 
 उठाये थे लेकिन मै उनमे
 से किसी एक का 
भी जवाब नहीं देपाया था मै 

फिर भि 
मैंने आश्वासन दे दिया है  जिंदगी को कि 
जीवन के अंतिम मोड़ पर सभी प्रश्नों क़ी 
उत्तरावली  यमराज द्वारा मुझे और उसे 
थमा दीं जाएगी

©Parasram Arora

उनसुलझे प्रश्न

15 Love

White माना कि तुम जूनून क़ी हद से भी गुज़र जाना चाहते हो पर इसके लिए जरुरी नहीं कि तुम हलदीघाती क़ी रंणभूमि मे जाक़र वहा क़ी माटी से तिलक करो या कुरुक्षेते के रक्त रंजीत मैदान मे जाकर शंख नाद करो तुम्हारे लिए तो उचित होगा कि जिस जगह तुम खडे हो वही से अपने भीतर के अतरद्वन्द को पछाड़ने और लालकरने के. लिए बिगुल बजा दो और फ़िक्र मत करो कि तुम कोरवो के पाले मे हो या पाण्डवो के पाले मे हो ©Parasram Arora

#Motivational  White माना कि तुम जूनून क़ी हद से भी गुज़र जाना चाहते हो 
पर इसके लिए 
जरुरी नहीं कि तुम हलदीघाती क़ी रंणभूमि मे जाक़र  वहा क़ी माटी से तिलक करो या कुरुक्षेते के रक्त रंजीत 

मैदान मे जाकर 
 शंख नाद करो 
तुम्हारे लिए तो उचित  होगा कि जिस जगह तुम खडे  हो वही से अपने भीतर के अतरद्वन्द  को पछाड़ने और लालकरने के. लिए 

बिगुल बजा दो और फ़िक्र मत  करो 
कि तुम कोरवो के पाले मे हो या पाण्डवो 
 के पाले मे हो

©Parasram Arora

जूनून क़ी हदे

11 Love

White आज अचानक बाग़मे तेज़ हवाएं चली और परिंणाम स्वरूप सूरजमुखी क़ी मुलाक़ात रात की रानी से हो गई फिर उस परिंणय वेळा मे दोनों ने मिल कर सुगंधो का कारोबार भी शुरू कर दिया ©Parasram Arora

 White आज अचानक बाग़मे 
तेज़ हवाएं चली 
और परिंणाम स्वरूप 
सूरजमुखी क़ी
 मुलाक़ात रात की रानी 
से हो गई 


फिर उस परिंणय  वेळा 
मे दोनों ने मिल 
कर सुगंधो का  
कारोबार भी शुरू कर दिया

©Parasram Arora

सुगन्धि का कारोबार

11 Love

White मुझे याद है वे दिन भी कि ज़ब भी वो मेरे पास आता था खूब बाते करता और मेरा दिल बहलाता था लेकिन आज हालत ये है कि वो ज़ब भी आता है बात करना तो दूर न नज़रे भी नहीं मिलाता मुझसे और चुपचाप आगे निकल जाता है ©Parasram Arora

#sad_क़ौटेयाद  White मुझे याद है वे दिन भी 
कि ज़ब भी वो मेरे 
पास आता था 
खूब बाते करता 
और मेरा दिल बहलाता था 

लेकिन आज हालत 
ये है कि वो ज़ब 
भी आता है  
बात करना तो दूर न
नज़रे भी नहीं मिलाता मुझसे और 
चुपचाप आगे निकल जाता है

©Parasram Arora

#sad_क़ौटेयाद है मुझे

12 Love

Trending Topic