मुझे देवता अपना बनाने ओ वाली,
सदा साथ रहना,
ताउम्र साथ रहना
मेरी उमर को बढ़ाने ओ वाली...
मुझे देवता .....
मेरे इस दिल की रोशनी हैं तुमसे
मेरे इस घर की ज़ीनत हैं तुमसे
सजा के ही रखना,
बना के ही रखना
मुझे चांद अपना, बनाने ओ वाली..
मुझे देवता .....
प्रथम पग तुम्हारा , डगर हैं हमारी
जन्मों जनम की कसम हैं हमारी
सदा साथ देना,
हर कदम साथ रखना
मुझे हमसफ़र अपना, बनाने ओ वाली..
मुझे देवता अपना बनाने ओ वाली .....
✍️पं. शिवम् शर्मा (ख़ुदरंग..)✍️
रूरा कानपुर देहात
©Cwam Xharma