"ढूंढते रहोगे उम्र भर तुम मेरे जैसा,
नहीं मिलेगा कोई तब पछताओगे।
अभी तो सब कुछ सच्चा लगता है,
सब के सब झूठे निकलेंगे तब पछताओगे।
इश्क़ फरेबी तुम्हें लगता है अभी तो मेरा,
फरेब की हदों से गुजरोगे तब पछताओगे।
बेहिसाब मोहब्बत ठुकरा के तुम मेरी,
तिनका तिनका जोड़ोगे तब पछताओगे।
मेरे हालातों को न समझा अभी तुमने,
हालात तुम्हें जब समझाएंगे तब पछताओगे।
तुम्हारी जिन नादानियों को हँस कर भूला दिया मैंने,
हर एक बात दिल पर ले लेगा कोई तब पछताओगे।
तुम्हें गर लगता है के टूट गया हूँ मैं तुमसे बिछड़ के,
मेरी मुस्कुराहट से जब भी मिलोगे तब पछताओगे।
©paritosh@run
"