ढूंढते रहोगे उम्र भर तुम मेरे जैसा, नहीं मिलेगा को | हिंदी शायरी Video

"ढूंढते रहोगे उम्र भर तुम मेरे जैसा, नहीं मिलेगा कोई तब पछताओगे। अभी तो सब कुछ सच्चा लगता है, सब के सब झूठे निकलेंगे तब पछताओगे। इश्क़ फरेबी तुम्हें लगता है अभी तो मेरा, फरेब की हदों से गुजरोगे तब पछताओगे। बेहिसाब मोहब्बत ठुकरा के तुम मेरी, तिनका तिनका जोड़ोगे तब पछताओगे। मेरे हालातों को न समझा अभी तुमने, हालात तुम्हें जब समझाएंगे तब पछताओगे। तुम्हारी जिन नादानियों को हँस कर भूला दिया मैंने, हर एक बात दिल पर ले लेगा कोई तब पछताओगे। तुम्हें गर लगता है के टूट गया हूँ मैं तुमसे बिछड़ के, मेरी मुस्कुराहट से जब भी मिलोगे तब पछताओगे। ©paritosh@run "

ढूंढते रहोगे उम्र भर तुम मेरे जैसा, नहीं मिलेगा कोई तब पछताओगे। अभी तो सब कुछ सच्चा लगता है, सब के सब झूठे निकलेंगे तब पछताओगे। इश्क़ फरेबी तुम्हें लगता है अभी तो मेरा, फरेब की हदों से गुजरोगे तब पछताओगे। बेहिसाब मोहब्बत ठुकरा के तुम मेरी, तिनका तिनका जोड़ोगे तब पछताओगे। मेरे हालातों को न समझा अभी तुमने, हालात तुम्हें जब समझाएंगे तब पछताओगे। तुम्हारी जिन नादानियों को हँस कर भूला दिया मैंने, हर एक बात दिल पर ले लेगा कोई तब पछताओगे। तुम्हें गर लगता है के टूट गया हूँ मैं तुमसे बिछड़ के, मेरी मुस्कुराहट से जब भी मिलोगे तब पछताओगे। ©paritosh@run

तब पछताओगे... @AD Grk @Dr Imran Hassan Barbhuiya @Ruchi Rathore @Anshu writer RAVINANDAN Tiwari @suwarta @Satyaprem Upadhyay @h m alam s @Mukesh Poonia @Andy Mann निज़ाम खान @Annu Sharma @indu singh बाबा ब्राऊनबियर्ड @Shayra @Sethi Ji @Nawaz Malik (Ravi Kishan) पथिक.. @BOND Ravi singh007 @Vikas Yadav @Anupriya @S.Sangeeta Dhyaan mira @Faraz Khan कथायति

People who shared love close

More like this

Trending Topic