Poetry Stage Publication House
©Poetry Stage Publication House
"नमस्कार आदरणीय"
पोएट्री स्टेज लेकर आया है एक काव्य संकलन। जिसका नाम है *'इक चेहरा'*। आप सभी से गुज़ारिश है कि जो भी इस काव्य संकलन में भाग लेना चाहता है वो हमसे जल्द से जल्द संपर्क करें। क्योंकि इसमें सिर्फ 30 ही स्लॉट होंगें। तो देर मत कीजिये और इस काव्य संकलन में सहयोग कीजिये । इसमें सहयोग शुल्क *₹ 300/-* है। इसमें हर लेखक/लेखिका को 3+1 पेज दिए जायेंगे। जिसमें एक पेज पर आपका परिचय और फ़ोटो होगा और बाकी 3 पेज पर आपकी रचनाएँ होगी। यह काव्य संकलन प्रकाशित होने के बाद सभी लेखकों को एक किताब और सर्टिफिकेट कूरियर से आपके पते पर भेजा जाएगा। जिसको भी भाग लेना है वो देर न करें और अपना स्लॉट सुनिश्चित कर लें।
Contact On Whatsapp : 8384852615
👌 😍 💯 💯