White
तुम्हारी आँखों का वो गहरा समंदर,
जिसमें हर बार मैं डूबती रही,
तुम्हारी मुस्कान की वो मासूम झलक,
जो मेरी दुनिया को रोशन करती रही।
तुम्हारी आवाज़ की वो सुकून भरी मिठास,
जो हर उलझन को सुलझाती रही,
तुम्हारी बातें जैसे इत्र की खुशबू,
जो रूह को हर पल महकाती रही।
कभी रातों की तन्हाइयों में तुम,
कभी सपनों की गलियों में तुम,
हर लम्हा मेरे एहसासों में बसी रहीं,
तुम और खयाल... बस चलते रहे।
तुम्हारे बिना भी जो हर लम्हा जिंदा है,
वो खयालों का काफिला तुमसे जुड़ा है,
तुम ही तो हो जो मुझमें बसती हो,
तुम और खयाल... यूं ही चलते रहे।
©Ekta Anshi
तुम और खयाल..
#Thinking #lovepoetry #gehrai #Khyal #ekta_anshi14