Sign in
Ekta Anshi

Ekta Anshi Lives in Noida, Uttar Pradesh, India

writer

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White तुम्हारी आँखों का वो गहरा समंदर, जिसमें हर बार मैं डूबती रही, तुम्हारी मुस्कान की वो मासूम झलक, जो मेरी दुनिया को रोशन करती रही। तुम्हारी आवाज़ की वो सुकून भरी मिठास, जो हर उलझन को सुलझाती रही, तुम्हारी बातें जैसे इत्र की खुशबू, जो रूह को हर पल महकाती रही। कभी रातों की तन्हाइयों में तुम, कभी सपनों की गलियों में तुम, हर लम्हा मेरे एहसासों में बसी रहीं, तुम और खयाल... बस चलते रहे। तुम्हारे बिना भी जो हर लम्हा जिंदा है, वो खयालों का काफिला तुमसे जुड़ा है, तुम ही तो हो जो मुझमें बसती हो, तुम और खयाल... यूं ही चलते रहे। ©Ekta Anshi

#ekta_anshi14 #lovepoetry #Thinking #gehrai  White 

तुम्हारी आँखों का वो गहरा समंदर,
जिसमें हर बार मैं डूबती रही,
तुम्हारी मुस्कान की वो मासूम झलक,
जो मेरी दुनिया को रोशन करती रही।

तुम्हारी आवाज़ की वो सुकून भरी मिठास,
जो हर उलझन को सुलझाती रही,
तुम्हारी बातें जैसे इत्र की खुशबू,
जो रूह को हर पल महकाती रही।

कभी रातों की तन्हाइयों में तुम,
कभी सपनों की गलियों में तुम,
हर लम्हा मेरे एहसासों में बसी रहीं,
तुम और खयाल... बस चलते रहे।

तुम्हारे बिना भी जो हर लम्हा जिंदा है,
वो खयालों का काफिला तुमसे जुड़ा है,
तुम ही तो हो जो मुझमें बसती हो,
तुम और खयाल... यूं ही चलते रहे।

©Ekta Anshi

तुम और खयाल.. #Thinking #lovepoetry #gehrai #Khyal #ekta_anshi14

14 Love

White रात की खामोशी, पटरियों का शोर, चलती हुई रेल, दिल में उठता जोर। खिड़की से देखूं मैं, नज़ारों की चाल, ज़िंदगी का सफर भी, है ऐसा ही हाल। हर स्टेशन पे रुकना, कुछ पल का ठहराव, फिर आगे बढ़ जाना, नए सपनों का भाव। रास्ते में मिलते हैं, कई अजनबी लोग, कुछ अपनापन देते, कुछ दे जाते सोग। कुछ हंसते चेहरे, कुछ नम आंखों की भीड़, कुछ अनकही बातें, कुछ अधूरे ख्वाबों की नीड़। कोई साथ चलता है, तो कोई छूट जाता है, यूं ही ये सफर, हर पल बदल जाता है। हर धड़कन में बसता है मिलने का डर, हर ठोकर सिखाती है चलने का हुनर। फिर भी ये दिल उम्मीदों में ढलता, हर सफर में खुद को नया सा पलता। मंजिल की तलाश में बढ़ते कदमों का असर, जैसे रेल की पटरी पर थमता नहीं सफर। शायद किसी दिन मिलेगा सुकून का ठिकाना, जहां थमेगा ये दिल और सजेगा नया फसाना। ©Ekta Anshi

#deeplines #Ektaanshi #Mohbbat #safar  White रात की खामोशी, पटरियों का शोर,
चलती हुई रेल, दिल में उठता जोर।
खिड़की से देखूं मैं, नज़ारों की चाल,
ज़िंदगी का सफर भी, है ऐसा ही हाल।

हर स्टेशन पे रुकना, कुछ पल का ठहराव,
फिर आगे बढ़ जाना, नए सपनों का भाव।
रास्ते में मिलते हैं, कई अजनबी लोग,
कुछ अपनापन देते, कुछ दे जाते सोग।

कुछ हंसते चेहरे, कुछ नम आंखों की भीड़,
कुछ अनकही बातें, कुछ अधूरे ख्वाबों की नीड़।
कोई साथ चलता है, तो कोई छूट जाता है,
यूं ही ये सफर, हर पल बदल जाता है।

हर धड़कन में बसता है मिलने का डर,
हर ठोकर सिखाती है चलने का हुनर।
फिर भी ये दिल उम्मीदों में ढलता,
हर सफर में खुद को नया सा पलता।

मंजिल की तलाश में बढ़ते कदमों का असर,
जैसे रेल की पटरी पर थमता नहीं सफर।
शायद किसी दिन मिलेगा सुकून का ठिकाना,
जहां थमेगा ये दिल और सजेगा नया फसाना।

©Ekta Anshi

सफर और जिंदगी 🌸 hindi poetry on life poetry quotes

20 Love

#writersofinstagram #कविता #teachersday2021 #lifeexperience #ekta_anshi14
#story  वो एक शख्स जो मुझे रोज़ खाना देता है

#story

92 View

#hindi_poetry #Relationship #ekta_anshi14 #DailyMessage #nojotohindi #Trending  💕
#विचार #trendingvideo #krishna_flute #Motivational #ekta_anshi14 #nojotohindi
Trending Topic