मां एक call नहीं receive किया तो समझ जाओना की busy हूं
बार-बार क्या phone करना जरूरी हैं ।
कितनी असानी से कह दिए न तुम मां ऐ सारी बातें
एक बार भी नहीं सोचा कि ये जानते हुए भी की तुम busy होगे
मां call पे call क्यों किए जा रही हैं ।
जी मचल रहा है उसका उसके बाय छाती मे दर्द हैं,
और ऐसा तब होता हैं जब तुम बहोत परेशान हो
या फिर तुम्हारी तबीयत खराब होने वाली होती हैं ।
परेशान है वह क्योंकी उसे पता है कि
तुम जबभी परेशान होते हो सामने वले के ह मे ह मिला लेते हो,
तुम्हें अपना कुछ सूझता नहीं हैं,
और कही इसी चक्कर में तुम कुछ गलत ना कर बैठो
वो इसलिए तुम्हें बार-बार phone करती है
ताकी वह ये जान सके कि तुम ठीक तो हो न ।
मां हैं न वो तुम चाहे उसके साथ कैसा भी बर्ताव कर लो
वो तो तुम्हारी फिक्र ही करेगी ।
©Rajshi Raj
#Journey