भोलेनाथ का आशीष मिले
हर संकट से तेरा मन ना डिगे
महादेव की कृपा रहे अपार
तेरे जीवन में खुशियों की हो बहार
शंकर, महेश, नटराज, नीलकंठ
हर रूप में शिव का तेज प्रचंड
त्रिनेत्रधारी, गंगाधर, अर्धनारीश्वर
जो करते भक्तों का उद्धार
रुद्र, पशुपति, भूतनाथ, विश्वनाथ
हर नाम में बसी है शिव की बात
कालभैरव, सोमेश्वर, त्रिलोकेश
करते हैं भक्तों का हर कष्ट नाश
महाकाल के चरणों में शीश झुकाओ
हर हर महादेव का जयकारा लगाओ
शिव की महिमा में लीन हो जाओ
महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाओ
हर हर महादेव!
©AARPANN JAIIN
#mahashivaratri #Bholenath #prayer #Life {**श्री राधा **} @poonam KK क्षत्राणी @_Writer_Sharda_ @Kanika Lakhara
🙏🙏🙏🙏🙏