क्या दुनिया मुझे मेरा किरदार बताएगी?
(Read in caption)
कुछ बेफिजूल की बातों का मजाक बनाएगी,
क्या अब दुनिया मुझे मेरा किरदार बताएगी?
जो था ही नहीं उसे बताएगी,
जो सच है उसे छुपाएगी।
आखिर क्या सचमुच
मेरी अंतरात्मा को ठुकराएगी,
क्या सचमुच दुनिया अब मुझे मेरा किरदार बताएगी?