White तुम टोक देना मुझे अगर गलत कहूं
तुम रोक देना मुझे अगर गलत चलूं
तुम मौन हो कर सुन लेना जो कहूं कोई कहानी
तुम थाम लेना मुझे अगर लड़खड़ाए मेरे कदम
तुम साथ देना मेरा ओ मेरे हमसफर
रोक देना ,टोक देना, कह देना ,सुन लेना
तुम साथ देना मेरा ओ मेरे हमसफर ..by Bina singh
©bina singh
#sad_quotes