कोमल,
के 2बरस पहले जो तुम,
मुझे त्याग कर गई हो न,
तो अब हालात चाहे जो भी हो,
मुड़कर मेरी ओर वापस न आना,
क्योंकि,
कोमल.............
अब मैं तेरी बातों में आना नही चाहता,
तेरा अब मैं होना नही चाहता,
तेरे ख्वाबों में अब खोना नही चाहता,
तेरी बाहों मे अब मैं सोना नही चाहता,
मुश्किलों से निकला हु उस मंज़र से,
मुझे तुम दिखा कर गए थे,
ज़माने से मुझको बेगाना कर गए थे,
के अब तुम लौट कर न आना,
मैं अब तुम्हारी राहों में आना नही चाहता,
दोबारा फिर तिबारा तुम्हारे लिए अब मैं रोना नहीं चाहता,
अब मैं रोना नहीं चाहता।
©Exe_bhoot
#cloud