Cloud
  • Latest
  • Popular
  • Video
#कविता #cloud  चुप्पी मन को चुभती है  बदरा 
गरज कर शांति की बूंदे बरसा 
तरस गए हैं श्रवण को तेरा ये गर्जन
 पिपासा को बदरा कुछ तो बुझा ।।

तू गरजे तो बिजुरी कौंधे
मन की बिजुरी आंखें मूंदे
हो शांत मन का अंधेरा
बरसे तन पर तरसी बूंदें ।।

तेरी गर्जन शांत कर दे वो रूदन
जीवों का वो करुण क्रंदन
निरीह प्राणियों पर तरस तो खा
आज बरसों की प्यास बुझा ।।

©NC

#cloud #life कविताएं कविता कोश

198 View

#Motivational  
भरोसा एक ऐसा हथियार है जो खुद के पास रखोगे तो ताकत बनेगी,
वही अगर दूसरों पर रखोगे तो कमजोरी बनेगी।

©KIRAN

TRUST YOURSELF

270 View

वक्त पर बारिश हो तो यहां खेत गुलजार रहता है नहीं तो कौन यहां किसी के लिए तैयार रहता है मौसम जब भी बेवक्त करवटें बदले यहां मेहनत लाख करे किसान बेकार रहता है सुखी मिट्टी को है सदियों से बादल की तलब जैसे प्यार में कोई आशिक बेकरार रहता है चुनाव की हर किताब में यहां मौसम सुहाना है सपनों में उलझा हुआ कहीं बेरोजगार रहता है चुनाव की फसल बस कटने पर देखिए वादों पे कौन कितना यहां सरकार रहता है दिन का सूरज समझे या रात का तारा उसको एक सोच का फर्क है जो बनके दीवार रहता है ये वक्त का समंदर है राम हर हिसाब से गहरा कोई इस पार रहता है कोई उस पार रहता है *राणा रामशंकर सिंह* उर्फ बंजारा कवि 🖊️....

#कविता #cloud  वक्त पर बारिश हो तो यहां खेत गुलजार रहता है 
नहीं तो कौन यहां किसी के लिए तैयार रहता है 

मौसम जब भी बेवक्त करवटें बदले यहां 
मेहनत लाख करे किसान बेकार रहता है 

सुखी मिट्टी को है सदियों से बादल की तलब 
जैसे प्यार में कोई आशिक बेकरार रहता है

चुनाव की  हर किताब में यहां मौसम सुहाना है 
सपनों में उलझा हुआ कहीं बेरोजगार रहता है 

चुनाव की फसल बस कटने पर देखिए 
वादों पे कौन  कितना यहां सरकार रहता है 

दिन का सूरज समझे या रात का तारा उसको 
एक सोच का फर्क है जो बनके दीवार रहता है 

ये वक्त का समंदर है  राम हर  हिसाब से गहरा 
कोई इस पार रहता है कोई उस पार रहता है

*राणा रामशंकर सिंह* उर्फ बंजारा कवि  🖊️....

#cloud

14 Love

#Motivational #nojotohindi #cloud  जब ऊपर वाले ने मेरे लिए बुरा नहीं सोचा,
तो ये नीचे वाले मेरा क्या बिगाड़ लेंगे..!!

©Raj
#शायरी #cloud  तेरा मेरा अलग सा रिश्ता लगता है,
कभी हासिल तो कभी जुदा लगता है,

अजीब इश्क है हम दोनों के दरमियां,
कभी हुआ कभी नहीं हुआ लगता है,

शख्सियत उसकी रंग बदलने की है,
कभी बावफा तो कभी बेवफा लगता है,

उसकी तबियत भी कुछ बादलों जैसी है,
कभी मेहरबां कभी खफा लगता है।

©Navash2411

#cloud

153 View

#मीम #cloud  *किसी की नजर में आप अच्छे हैं और किसी की नजर में आप बुरे, हकीकत ये है कि जिसकी जैसी जरूरत है, उनके लिए आप वैसे हो...!*

           *सुप्रभात*
*आपका दिन मंगलमय हो*

©KRISHNA

#cloud

126 View

Trending Topic