सलमान खान परेशान एकतरफा प्रेम करने वाले लड़के जिन्हें बदले में कभी प्यार नही मिला वो चेहरे पर ऊपरी मुस्कान लेकर अंदर ही अंदर घुटते रहते है...और एक दिन वो घुटन दिल का बोझ बनकर मार देती है उन्हें...
लेकिन मर कर भी उनके ह्रदय से प्रेम नही जाता ..वो बन जाते है आकाश का कोई तारा जो किसी और प्रेमी की मन्नत को पूरा करने के लिए हंसते हंसते टूट जाते है...दरअसल एकतरफा प्रेम में पड़े लड़को की नियति में ही टूटना लिखा है...कभी उनका दिल टूटता है तो कभी वो खुद..!!🖤
©Ks Vishal