किसी के तुम हो जाओ
कोई तुम्हारा हो जाए
ये सच्ची बात है
ये अच्छी बात है
लेकिन अब ये गवारा नहीं
तुम हमारे हो जाओ
और मै कहीं का नहीं रहूं
तुम जहां हो
तुम वही खुश हो
और मै जहां हू मै वही
ना तुम हम से मिलो
ना मैं तुम से
ना तालुकात तेरे थे हमसे
ना है
और अब ना रहेंगे
अपनी जगह तू सही
मेरे जगह मै ।।
©Dr kumar Shanu
#FindingOneself #drksy