Unsplash जब मोहब्बतें अनाये दिखाने लगे फिर वो मोहब्बत नहीं रहती
फिर वो मुकाबले बन जाते है ।
ओर फिर वो एक वक्त में अपनी असल खो देती है ।
और जब उन रवैयो की तकलीफ दिल में उतरने लगे
तो उस शख्स के लिए दिल में पहले जैसा कुछ नहीं रहता
चाहत चाहे किसी से भी क्यों न हो
जब दिल में ख़ुलूस की जगह अनाये लेले
तो फिर रिश्तों में वो पहले जैसी मिठास नहीं रहती ll
©Mustakeem zafar
#library