चीजों का Price हमेशा 99,199, 999 इस तरह ही क्यों होता है ?
इसका कारण ये है इससे कंपनी की बिक्री बढ़ती है। इसे odd pricing कहते है ये दिमाग पर साइकोलॉजीकल इफेक्ट करता है। मान लो एक चीज़ का रेट 99 है और दूसरी का 101, इसमें केवल 2 रूपय का फर्क है लेकिन उसके बाद भी आपको 99 रुपए सस्ता और 101 महँगा लगेगा और यदि एक सामान 19 रूपय का है और दूसरा 175 रूपय का है तो ये दोनों रेट हमें आस पास लग क्योंकि दिमाग, ऐसे ही काम करता है।
©Haldhar
#GarajteBaadal🙄🙄🙄🙄