White हम ये किस दौर में हैं सब अपनी होड में हैं अ | हिंदी Video

"White हम ये किस दौर में हैं सब अपनी होड में हैं अनायास ही मांग रहे इनकी भूख और में हैं इन सबमें पिस रही ये मेरी मासूम सी लेखनी जिसकी स्याही सूखी पर तेजस का प्रतीक है बिजलियां कडकती हैं चांदनी में चारों ओर उजालों को बिखेरती हैं संयम सी प्रतीत होती पर सुनो तो शिल्पा ये रोज की आवाजाही ख्यालों में ख्याल का आना कुछ कुरेदकर और चले जाना, हां यै आखिर कब तक चलेगा कटाक्ष लिखा नहीं जाता सत्यता में जिया नहीं जाता चलते चलते थक गई हूं समाज के दर्पण को उचित या अनुचित कह सकूं उसके लिए बचपन से ही हम सब मौन रहे कर्तव्य है जिम्मेदारी भी इन सबसे इतर फिर वहीं अटके पडें है कि हम ये किस दौर में हैं ©Shilpa Yadav "

White हम ये किस दौर में हैं सब अपनी होड में हैं अनायास ही मांग रहे इनकी भूख और में हैं इन सबमें पिस रही ये मेरी मासूम सी लेखनी जिसकी स्याही सूखी पर तेजस का प्रतीक है बिजलियां कडकती हैं चांदनी में चारों ओर उजालों को बिखेरती हैं संयम सी प्रतीत होती पर सुनो तो शिल्पा ये रोज की आवाजाही ख्यालों में ख्याल का आना कुछ कुरेदकर और चले जाना, हां यै आखिर कब तक चलेगा कटाक्ष लिखा नहीं जाता सत्यता में जिया नहीं जाता चलते चलते थक गई हूं समाज के दर्पण को उचित या अनुचित कह सकूं उसके लिए बचपन से ही हम सब मौन रहे कर्तव्य है जिम्मेदारी भी इन सबसे इतर फिर वहीं अटके पडें है कि हम ये किस दौर में हैं ©Shilpa Yadav

#sad_quotes #shilpayadavpoetry#shilpayadavpoet i #कविता #कोश कविताएं #कविताएं# हिंदी कविता# प्रेरणादायी कविता @Vishalkumar "Vishal" @ANOOP PANDEY @Parul (kiran)Yadav @@_hardik Mahajan @Yadav Ravi

People who shared love close

More like this

Trending Topic